IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस में पहुंच चुकी RCB ने अपनी तेज गेंदबाज़ी को और धार देने के लिए जिम्बाब्वे के 6 फुट 8 इंच लंबे पेसर ब्लेसिंग मुजरबानी को टीम में शामिल किया है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गए टेस्ट मैच में मुजरबानी ने जो रूट जैसे दिग्गज बल्लेबाज को आउट किया और अपनी बाउंसर गेंदों से सभी को प्रभावित किया. आरसीबी ने उन्हें लुंगी एनगिडी की जगह 75 लाख रुपये में साइन किया है. आईपीएल के प्लेऑफ से पहले मुजरबानी टीम से जुड़ेंगे. उनकी तेज़ गेंदबाज़ी और अनुभव से RCB को फाइनल तक पहुंचने में बड़ी मदद मिल सकती है. रजत पाटीदार की कप्तानी में पहली ट्रॉफी की तलाश में जुटी आरसीबी को अब एक दमदार हथियार मिल गया है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 में बन गया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, पिछले 17 सालों में कभी नहीं हुआ था ऐसा