IPL 2025, RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को उसी के घर में 5 विकेट से करारी मात दी. बेंगलुरु में खेले गए बारिश से प्रभावित इस मैच में आरसीबी पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 95 रन बनाए.
इसके जवाब में पंजाब की टीम ने सिर्फ 12.1 ओवर में 98 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया. ये आरसीबी की होम ग्राउंड पर लगातार तीसरी हार थी, जबकि पंजाब की यह सीजन की 5वीं जीत रही. लेकिन पंजाब की इस जीत के बावजूद RCB के एक खिलाड़ी ने सारे प्रमुख अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.
टिम डेविड ने जीते 5 अवॉर्ड्स
RCB के स्टार ऑलराउंडर टिम डेविड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच समेत मैच में मिलने वाले सारे अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए. ये आईपीएल में चौथी बार हुआ है जब RCB को हार मिली हो, लेकिन उनके ही किसी खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला हो.
टिम डेविड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ भले ही टीम को जीत ना दिलाई हो, लेकिन उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पूरी महफिल लूट ली. प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के साथ डेविड ने मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने, सबसे ज्यादा चौके लगाने, सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने और सबसे ज्यादा फैंटेसी पॉइंट्स बनाने के लिए भी अवॉर्ड मिला.
– Won Player of the Match Award.
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 18, 2025
– Most Sixes of the Match Award.
– Most Fours of the Match Award.
– Super Striker of the Match Award.
– Fantasy King of the Match Award.
TIM DAVID WON 5 AWARDS vs PBKS. 🥶🫡 pic.twitter.com/csP7MCaAEE
टिम डेविड ने खेली तूफानी पारी
पंजाब किंग्स के खिलाफ टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192.31 का रहा. इसी के साथ टिम डेविड आरसीबी के पहले विदेशी खिलाड़ी बने जिन्हें टीम के हारने के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच मिला.
इससे पहले सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ी, श्रीवत्स गोस्वामी (2008), अनिल कुंबले (2009) और विराट कोहली (2016) को ये सम्मान मिला है. इतना ही नहीं, टिम डेविड आईपीएल इतिहास के 26वें खिलाड़ी हैं, जिन्हें लूजिंग टीम में रहते हुए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. शिखर धवन और युवराज सिंह जैसे दिग्गज ये कमाल दो-दो बार कर चुके हैं.
Maiden #TATAIPL fifty for Tim David 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
Relive his three consecutive sixes 🚀
Scorecard ▶ https://t.co/7fIn60rqKZ #RCBvPBKS pic.twitter.com/iGtby4FPTy
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच BCCI का बड़ा एक्शन, मैच फिक्सिंग को लेकर इस टीम के मालिक पर लगाया बैन