IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस बार आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली और पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का होगा. आईपीएल की शुरुआत होने से पहले ही आरसीबी के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. मार्च की 17 तारीख सभी आरसीबी फैंस के लिए बेहद ही खास होने वाली है. आरसीबी की तरफ से अनबॉक्स इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इसका आयोजन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा.
इवेंट में क्या कुछ होगा खास
आरसीबी का ये इवेंट काफी फेमस है और फैंस इसके लिए साल भर का इंतजार करते हैं. इस इंवेंट की खास बातों के बारे में बताएं तो सबसे पहले विराट कोहली आरसीबी की नई जर्सी के साथ फैंस के सामने आ सकते हैं. आरसीबी की टीम इस इवेंट में ही आगामी सीजन के लिए नई जर्सी लॉन्च करेगी. इसके अलावा नए सीजन के लिए आरसीबी का पूरा स्क्वाड इस इवेंट में फैंस के बीच मौजूद रहेगा.
𝗥𝗖𝗕 𝗨𝗻𝗯𝗼𝘅 𝟮𝟬𝟮𝟱: 𝗠𝗮𝗿𝗰𝗵 𝟭𝟳, 𝗖𝗵𝗶𝗻𝗻𝗮𝘀𝘄𝗮𝗺𝘆 𝗦𝘁𝗮𝗱𝗶𝘂𝗺 🏟️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 6, 2025
Our first full squad practice of #IPL2025 just got a whole lot interesting. Packed Chinnaswamy, chants of RCB RCB, squad unveil and a one of a kind 𝗦𝗸𝗶𝗹𝗹𝘀 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲 to entertain… pic.twitter.com/kWUosJz0X8
कब और कहां देख पाएंगे ये इवेंट
आरसीबी का अनबॉक्स इवेंट 17 मार्च को चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 4 बजे के बाद से शुरू होगा. आप इस इवेंट की टिकट खरीदना चाहें तो वो आप आरसीबी की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. टिकट कब से मिल पाएंगे इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं. आप आरसीबी की वेबसाइट पर इससे जुड़े अपडेट देख सकते हैं. इस इवेंट का लाइव प्रसारण आरसीबी की वेबसाइट और ऐप पर किया जाएगा.
Rajat patidar In IPL 2024 – 395 runs, 177.13 SR.
— Kevin (@imkevin149) January 11, 2025
In SMAT 2024 – 428 runs, 186.08 SR.
In T20s 2024 – 823 runs, 181.6 SR. still no chance for him
Why always RCB players being targeted?
Shame on BCCI and Mumbai lobby. pic.twitter.com/vz9DROgR7I
रजत पाटीदार को बनाया नया कप्तान
साल 2024 में टीम की कमान फॉफ डू प्लेसिस के हाथों में थी लेकिन इस बार के रिटेंशन लिस्ट में उनका नाम नहीं था. टीम मैनेजमेंट ने आगामी सीजन के लिए युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया है. उनके ऊपर टीम को पहली बार खिताब दिलाने दवाब जरूर होगा.
ये भी पढ़िए- CT 2025: नाम बड़े दर्शन छोटे, रनों के लिए तरसे ये 5 दिग्गज बल्लेबाज