RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रोमारियो शेफर्ड ने खलील अहमद की एक ओवर में जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो 17 वर्षीय युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपनी क्लास दिखाई, म्हात्रे ने सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जमकर पिटाई कर दी. आयुष ने अपने बल्ले से छक्के और चौके की बारिश कर दी. जिसके कारण ही वो सोशल मीडिया पर छा गए हैं.
4️⃣ 4️⃣ 4️⃣ 6️⃣ 4️⃣ 4️⃣ 🔥#AyushMhatre goes berserk in the 4th over, smashing 26 off #BhuvneshwarKumar!
Young talent in this IPL is just amazing 🔥🔥🔥#TATAIPL #CSKvRCB #RCBvCSK #IPL
pic.twitter.com/W3kQvAdIoA---Advertisement---— A2ZCRICKET (@a2zcric) May 3, 2025
आयुष म्हात्रे का चला जादू
आरसीबी से मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने शानदार बल्लेबाजी की. पारी का चौथा ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार उतरे. इस ओवर में म्हात्रे ने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा. जिसके कारण ही कुल 26 रन बने. इस सीजन में भुवनेश्वर कुमार का ये सबसे महंगा ओवर साबित हुआ है. शानदार बल्लेबाजी के कारण ही आयुष ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ दिया. इसी के साथ वो सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव सूर्यवंशी और रियान पराग ने म्हात्रे से कम उम्र में आईपीएल के लिए अर्धशतक जड़ा था.
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: 6,6,4,6,N6,4… जड़कर रोमारियो शेफर्ड ने मचाया तहलका, खलील ने नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
सीएसके के लिए म्हात्रे ने रचा इतिहास
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी अब आयुष म्हात्रे बन गए हैं. सुरेश रैना ने 21 वर्ष की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पचासा जड़ा था. खबर लिखे जाने तक आयुष म्हात्रे ने 40 गेंदो में नाबाद 81 रन बनाए हैं. जिसमें 9 चौके और 4 छक्के भी शामिल है. आयुष अपने आईपीएल करियर का सिर्फ चौथा मुकाबला ही खेल रहे हैं. जिस अंदाज में वो फिलहाल बल्लेबाजी कर रहे है, उससे वो लंबे समय तक इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: टीम बदलते ही ‘खूंखार’ बन गए ये 5 खिलाड़ी, इस सीजन नहीं ले रहे रुकने का नाम