RCB vs CSK: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में एक समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 18 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 159 रनों पर रोक दिया था. जिसके बाद मैदान पर रोमारियो शेफर्ड नाम का तूफान आया. जिसमें खलील अहमद के साथ ही साथ पूरी चेन्नई सुपर किंग्स ही उड़ गई. तेज गेंदबाज खलील के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वहीं आरसीबी की टीम ने भी बड़ा स्कोर बना लिया.
Romario Shepherd vs Khaleel Ahmed 19th Over Ball-By-Ball🔥🔥
pic.twitter.com/ae5OLam5yS---Advertisement---— A (@cmmoncheeks) May 3, 2025
रोमारियो शेफर्ड नाम का आया तूफान
18 ओवर में आरसीबी की टीम 159 रनों पर थी. उस समय महेंद्र सिंह धोनी ने खलील अहमद को गेंद सौंपी. जिसके ओवर में शेफर्ड ने 33 रन बना डाले. इस ओवर में रोमारियो ने 4 छक्के और 2 चौके भी जड़े. इस ओवर के बाद आखिरी ओवर में मथीशा पथिराना को भी 21 रन पड़े. जिसके कारण ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवरों में 213 रन बना दिए. रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ 14 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया. आईपीएल इतिहास में वो दूसरा सबसे तेज पचासा जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों में पचासा जड़ा था. जबकि 14 गेंदों में पैट कमिंस और केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ा है. शेफर्ड ने छक्कों की बारिश कर दी थी.
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: विराट कोहली ने रचा इतिहास, चेन्नई के खिलाफ लगाया रिकॉर्ड का छक्का
खलील अहमद ने नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अपने आईपीएल करियर में पहली बार 33 रन लुटाए हैं. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे महंगा ओवर डालने वाले गेंदबाज भी अब खलील बन गए हैं. आखिरी 2 ओवर में सबसे ज्यादा 54 रन देने वाली सीएसके पहली टीम बन गई है. अंत में खराब गेंदबाजी करने के कारण ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से आगे निकल गई. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले कई सालों से 200+ रनों का स्कोर चेस नहीं कर सकी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगा बड़ा झटका, मैच विनर गेंदबाज हुआ चोटिल