---Advertisement---

 
क्रिकेट

RCB vs CSK: विराट कोहली ने रचा इतिहास, चेन्नई के खिलाफ लगाया रिकॉर्ड का छक्का  

RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली का रौद्र रूप देखने को मिला. कोहली ने सीएसके के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया है. इस मैदान पर बड़ी पारी खेलने के साथ ही साथ रन मशीन कोहली ने रिकॉर्ड का छक्का भी जड़ दिया है.

King Virat Kohli
King Virat Kohli

RCB vs CSK: आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है. किंग कोहली हर मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली का रौद्र रूप देखने को मिला. कोहली ने सीएसके के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया है. इस मैदान पर बड़ी पारी खेलने के साथ ही साथ रन मशीन कोहली ने रिकॉर्ड का छक्का भी जड़ दिया है.  

विराट कोहली ने रच दिया इतिहास

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार सलामी बल्लेबाज विराट कोहली एक ही टीम के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने आरसीबी के लिए 304 छक्के जड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 154 छक्के जड़े हैं. एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी अब किंग कोहली ही बन गए हैं. विराट कोहली आईपीएल के सबसे ज्यादा सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाना वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले डेविड वॉर्नर ने 7 बार ये कारनामा किया था. वहीं अब कोहली ने ये कारनामा 8 बार कर दिया है. 

ये भी पढ़ें: PBKS vs LSG Dream Team: ये 11 प्लेयर्स आपको बना सकते हैं करोड़पति! इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान

---Advertisement---

किंग कोहली ने की रिकॉर्ड की बारिश 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अब विराट कोहली के नाम दर्ज हो गया है. कोहली ने सीएसके के खिलाफ 10 बार 50 से ज्यादा रन बनाया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लगातार सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज हो गया है. कोहली ने लगातार चौथा पचासा जड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली के अब 1146 रन हो गए हैं. आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अब किंग के नाम ही दर्ज हो गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगा बड़ा झटका, मैच विनर गेंदबाज हुआ चोटिल

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.