RCB vs DC: IPL 2025 का 24वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहां पर होस्ट आरसीबी के सामने दिल्ली कैपिटल्स टीम की चुनौती थी. मुकाबले में अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को पहले बल्लेबाजी के बुलाया. रजत पाटीदार की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 163 रन ही बना सकी. दिल्ली की टीम ने 164 रनों के लक्ष्य का पीछा आसानी से करते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया. दिल्ली की इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का खेल पूरी तरह से बदल गया है.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
– DC remains the only undefeated team! pic.twitter.com/TXH7sq7tVo---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 10, 2025
दिल्ली कैपिटल्स ने जीत की चौथी जीत
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु के लिए फिल साल्ट और टिम डेविड ने ही अच्छी पारी खेली. आरसीबी की टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को 3 मैच में जीत मिली तो वहीं 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के खिलाफ हार के बाद भी आरसीबी पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर बनी हुई है.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए केएल राहुल ने नाबाद 93 रनों की पारी खेली. इस मुकाबले में जीत के बाद दिल्ली की टीम ने सीजन 18 में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है. 4 मैच खेलकर दिल्ली की टीम ने 8 पॉइंट्स कर लिए हैं. हालांकि इसके बाद भी वो अंकतालिका में नंबर 2 पर ही बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: PSL 2025: PCB ने मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर लगाया 1 साल का बैन, जानिए क्या है कारण
गुजरात टाइटंस की टीम टॉप पर बरकरार
शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस की टीम 8 अंको के साथ टॉप पर बनी हुई है. गुजरात का नेट रन रेट दिल्ली से फिलहाल बेहतर है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम अभी भी नंबर 4 पर बनी हुई है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम नंबर 5 पर ही नजर आ रही है. कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम नंबर 6 पर नजर आ रही है. राजस्थान रॉयल्स की टीम अब नंबर 7 पर नजर आ रही है. मुंबई इंडियंस की टीम नंबर 8 पर तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नंबर 9 पर बनी हुई है. वहीं अभी भी आखिरी पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ही मौजूद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऋतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, 17 साल का मुंबईकर रेस में सबसे आगे!