---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: ‘मैं 7 साल से यहां…’, प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज ने क्या कहा?

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में गुजरात टाइंटस के लिए मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

Mohammed Siraj

IPL 2025, Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 14 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. जीटी की इस जीत में स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से आरसीबी के चारों खाने चित कर दिया. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

सिराज ने आरसीबी के खिलाफ घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका इकॉनमी 4.30 का रहा. सिराज ने अपनी स्पेल में एक वाइड गेंद भी डाली. उनकी इस गेंदबाजी ने आरसीबी की कमर तोड़कर रख दी. मैच के बाद सिराज ने अपने प्रदर्शन को लेकर बातचीत की और आरसीबी के साथ बिताए हुए पल को भी याद किया.

---Advertisement---

मोहम्मद सिराज ने क्या कहा?

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान सिराज ने कहा, ‘मैं थोड़ा भावुक था. मैं 7 साल से यहां था, मैंने लाल से नीली जर्सी पहनी थी और भावुक था, लेकिन एक बार जब मुझे गेंद मिली तो मैं ठीक था. मैं रोनाल्डो का प्रशंसक हूं, इसलिए जश्न मनाता हूं. मैं लगातार खेल रहा था, लेकिन ब्रेक के दौरान मैंने अपनी गलतियों को सुधारा और अपनी फिटनेस पर काम किया.’

---Advertisement---

पिच मायने नहीं रखता- सिराज

एक बार जब मुझे गुजरात टाइटन्स ने चुना, तो मैंने आशीष भाई से बात की. उन्होंने मुझसे कहा कि अपनी गेंदबाजी का आनंद लो और इशांत भाई मुझे बताते हैं कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है. मेरी मानसिकता विश्वास रखने की है और फिर पिच मायने नहीं रखती.’

सिराज का आईपीएल करियर

मोहम्मद सिराज ने साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था. उसके अगले ही सीजन सिराज आरसीबी में चले गए, जहां वे 2024 तक पूरे 7 साल तक टीम से जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने टीम के मुख्य गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली. हालांकि, आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा नीलामी से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. सिराज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 96 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 98 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Points Table: RCB के हारते ही बदल गया पॉइंट्स टेबल, टॉप पर पहुंची पंजाब किंग्स

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rohit Sharma
क्रिकेट

IPL 2025: रोहित शर्मा की चोट फिर बनी टेंशन, DC के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर!

रोहित शर्मा घुटने में चोट के कारण पहले ही आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का एक मैच मिस कर चुके हैं. रोहित चोट के चलते 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नहीं खेल पाए थे.

View All Shorts