IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ मैच में जोस बटलर ने गुजरात को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए वो अंत तक नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. आरसीबी के खिलाफ उनका बल्ला शानदार रंग में नजर आता है और इस मैच में भी यही देखने को मिला. उन्होंने 39 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली. इसी के साथ इस पारी के बाद उनके नाम एक शानदार रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. वो क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के साथ खास लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस कारनामे के बारे में.
Even if I were in a coma, I would somehow signal to retain Jos Buttler over Riyan Parag. But Rajasthan Royals management was fully awake, and they still chose Riyan over Buttler. pic.twitter.com/kKbYDMMgNM
---Advertisement---— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) April 2, 2025
आरसीबी के खिलाफ बटलर की गूंज
आरसीबी के खिलाफ 73 रनों की पारी के दम पर अब वो किसी टीम के खिलाफ 500 से ज्यादा रन, 50 से ज्यादा की औसत और 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले इस लिस्ट में केवल क्रिस गेल और डिविलियर्स का नाम था. बटलर ने आरसीबी के बल्ले से आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में 585 रन आए हैं. इस दौरान उनका औसत 53.18 और स्ट्राइक रेट 158 का रहा है.
GUJARAT TITANS HAMMERS RCB AT THE CHINNASWAMY STADIUM. 🤯
– Jos The Boss Buttler with 73* (39).pic.twitter.com/CpRXtXvEYw---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
क्रिस गेल पंजाब के खिलाफ 797 रन बना चुके हैं जिसमें उनका औसत 50 से ज्यादा का है तो वहीं डिविलियर्स का बल्ला दिल्ली के खिलाफ जमकर गरजता था. उन्होंने फ्रेंचाइजी के खिलाफ 57 से ज्यादा की औसत से 575 रन बनाए हैं.
बटलर ने जीत को बनाया आसान
आरसीबी ने गुजरात के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में गुजरात की शुरुआत ताबड़तोड़ नहीं हुई. गिल के आउट होने के बाद बटलर ने बल्लेबाजी की कमान संभालते हुए टीम के लिए जीत को आसान बनाया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 5 छक्के जड़े. इस जीत में साईं सुदर्शन ने भी 49 रनों की अहम पारी खेली.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RCB कप्तान रजत पाटीदार ने बताया हार का कारण, ‘…इस वजह से मैच में हुआ नुकसान’