IPL 2025, RCB vs GT Playing XI: आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी. यह मैच 2 अप्रैल को आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. 17 साल बाद CSK का किला (चेपॉक) भेदने के बाद बेंगलुरु की टीम अपने घरेलू मैदान पर धमाल मचाने को तैयार है.
रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं और शानदार फॉर्म में है. वहीं, पहले मैच में हारने के बाद गुजरात ने मुंबई इंडियंस को हराकर जीत का खाता खोल लिया है. अब दोनों टीमें इस मुकाबले में अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. मैच से पहले आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है.
किसका पलड़ा रहेगा भारी?
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो RCB का थोड़ा दबदबा नजर आता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस अब तक आईपीएल में 5 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें से RCB ने 3 और GT ने 2 मैच जीते हैं. पिछले सीजन तो दोनों मुकाबले RCB के नाम रहे थे. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए हैं, जहां RCB और GT ने 1-1 मैच जीता है.
पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां रन बनाना आसान होता है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को एडवांटेज मिलता है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी स्विंग मिल सकती है, लेकिन स्पिनर्स के लिए यह विकेट ज्यादा मददगार नहीं होती. शाम के मैच में ओस बड़ा फैक्टर बन सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना फैसला कर करती है.
RCB vs GT: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह पर खत्म हुआ सस्पेंस, मुंबई इंडियंस के लिए सीजन-18 में वापसी का तय दिन!