RCB vs KKR: कोलकाता हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, गौतम गंभीर या श्रेयस अय्यर किसकी खली कमी?
RCB vs KKR: बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट्स मिल गया. मुकाबला रद्द होने के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि इस फ्रेंचाइजी ने गौतम गंभीर या श्रेयस अय्यर में से किसे ज्यादा मिस किया है.

RCB vs KKR: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीजन 18 का 58वां मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाना था. हालांकि बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट्स मिल गया. मुकाबला रद्द होने के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि इस फ्रेंचाइजी ने गौतम गंभीर या श्रेयस अय्यर में से किसे ज्यादा मिस किया है.
🚨 KKR ARE KNOCKED OUT ❌
The defending champions, Kolkata Knight Riders are now officially OUT of the tournament.
What went wrong for them this season? ✍🏻#TATAIPL pic.twitter.com/MsyPfg69xA---Advertisement---— Cricketangon (@cricketangon) May 17, 2025
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस सीजन में 13 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनकी टीम ने 5 मैच में जीत दर्ज की है, तो वहीं 6 मुकाबले हारी भी है. इसी के साथ 2 मैच केकेआर के रद्द भी हुए हैं. 13 मैचों के बाद सिर्फ 12 अंक पर होने के कारण केकेआर की टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. कोलकाता की टीम अपने टाइटल को डिफेंड नहीं कर सकी. इस सीजन में टीम को गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर की बहुत ज्यादा कमी खली है. दोनों ने ही पिछले सीजन में कोलकाता की टीम को सुपरहिट कराया था. अब दोनों की गैरमौजूदगी में टीम की हालात खस्ता नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: संन्यास के बाद भी इंग्लैंड में ‘टेस्ट’ मैच खेलेंगे Virat Kohli? इस टीम ने दिया बड़ा ऑफर
श्रेयस अय्यर या गौतम गंभीर किसकी खली कमी?
मेंटॉर गौतम गंभीर ने तो बीसीसीआई का ऑफर मान लिया और टीम इंडिया के हेड कोच का पदभार संभाल लिया. ऐसे में फ्रेंचाइजी के पास कप्तान श्रेयस अय्यर को रोकने का मौका था. हालांकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने अय्यर को रिटेन नहीं किया. ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने खरीद लिया. अब पंजाब किंग्स की टीम के लिए श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स को श्रेयस अय्यर की कमी खली है.
ये भी पढ़ें: RCB vs KKR: बारिश के कारण मैच हुआ रद्द तो किस टीम को होगा फायदा? बदल जाएगा अंकतालिका का खेल