IPL 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब क्रिकेट फैंस का पूरा ध्यान आईपीएल 2025 पर टिका हुआ है. नया सीजन शुरू होने में अब सिर्फ 10 दिन का ही समय बचा हुआ है. सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ईडन गार्डन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करके टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करना चाहेगी. आरसीबी की टीम अपनी प्लेइंग 11 में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों को मौका देने वाली है. इसके साथ ही किंग विराट कोहली का भी रोल बदला जा सकता है.
आरसीबी की टीम में नजर आएगा बड़ा बदलाव
आईपीएल 2024 में प्लेऑफ तक पहुंचने वाली आरसीबी की टीम मेगा ऑक्शन के बाद पूरी तरह से बदल गई है. सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर से देवदत्त पडिक्कल को मिल सकती है. उनका साथ इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट दे सकते हैं. पिछले सीजन तक सलामी बल्लेबाजी कर रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली को दोबारा फ्रेंचाइजी नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतार सकती है.
कप्तान रजत पाटीदार अब मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. पिछले सीजन में आरसीबी टीम का मध्यक्रम कमजोर नजर आ रहा था. कप्तान इस समस्या को खुद खत्म करना चाहेंगे. नंबर 5 पर लियाम लिविंगस्टोन को मौका मिलना लगभग तय नजर आ रहा है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में जीतेश शर्मा ही खेलते नजर आ सकते हैं.
गेंदबाजी में अनुभव पर रहेगा फ्रेंचाइजी का भरोसा
नंबर 7 पर मैच फिनिशर के रूप में ऑलराउंडर जेकब बेथेल को मौका मिल सकता है. इसके अलावा अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या पर भी फ्रेंचाइजी बड़ी जिम्मेदारी डाल सकती है. तेज गेंदबाजी में यश दयाल को मौका मिलना तय है. वहीं भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड के अनुभव को फ्रेंचाइजी पूरा फायदा उठाना चाहेगी. इंपैक्ट प्लेयर के रूप में सुयश शर्मा को मौका दिया जा सकता है. सुयश को मौका मिलने से आरसीबी की स्पिन गेंदबाजी में बेहतर नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में लगी थी करोड़ों की बोली, टूर्नामेंट से ठीक पहले बाहर हुए 4 स्टार
यहां पर देखें आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), जेकब बेथेल, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इंपैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर खेला जाएगा ‘स्पेशल मैच’, MCG में भिड़ेंगी ये 2 बड़ी टीमें