IPL 2025 RCB vs KKR: आईपीएल की शुरुआत केकेआर और आरसीबी के बीच मैच से होने वाली है लेकिन इस मैच से एक दिन पहले हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. ये मैच 10-10 ओवरों का भी हो सकता है और रद्द भी हो सकता है. ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कोलकाता का मौसम बेहद खराब दिख रहा है और वहां लगातार बारिश हो रही है. अगर बारिश नहीं रुकती है तो ये मैच रद्द कर दिया जाएगा. राज्य में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
आरसीबी बनाम केकेआर हेड टू हेड
इस सीजन में दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. एक तरफ आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है तो वहीं केकेआर ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे को कमान सौंपी है. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो 34 बार आमना सामना हुआ है. इसमें से 20 बार केकेआर और 14 बार आरसीबी ने जीत हासिल की है.
पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें….
ये भी पढ़िए- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड, अब उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां, 213 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन