RCB vs KKR: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज RCB और KKR के बीच बड़ा मुकाबला होना है, लेकिन मौसम ने खलल डाल दी है. शाम 7 बजे टॉस के समय 71% बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि 8 से 10 बजे तक भी बारिश के चांस 30-70% के बीच बने रहेंगे. अगर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो RCB को एक पॉइंट मिलेगा, जिससे वह 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी और उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा. वहीं, KKR की मुश्किलें बढ़ जाएंगी क्योंकि रद्द मैच से सिर्फ 1 पॉइंट मिलने पर उसके 13 मैच में 12 पॉइंट ही होंगे. अंतिम मुकाबला जीतने पर भी KKR के पास सिर्फ 14 अंक होंगे, जो क्वालिफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे. ऐसे में अगर बारिश मैच बिगाड़ती है, तो RCB फायदे में और KKR बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत की खबर, इस खिलाड़ी को खेलने के लिए मिली NOC