---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: इस आंकड़े ने RCB फैंस को डराया, KKR के खिलाफ जीत के लिए करना होगा ये ‘चमत्कार’

IPL 2025: 17 मई से आईपीएल 2025 की धूम मचने वाली है. ब्रेक के बाद ये सीजन फिर से शुरू हो रहा है. नए शेड्यूल का पहला मैच RCB vs KKR के बीच होगा. इस मुकाबले से पहले आरसीबी के फैंस एक हैरान करने वाला आंकड़ा देखकर डरे हुए हैं.

IPL 2025 RCB vs KKR
IPL 2025 RCB vs KKR

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच एक बार फिर तैयार है. एक हफ्ते के ब्रेक बाद 18वां सीजन फिर रोमांचक होने वाला है. 17 मई से बचे हुए मैच शुरू हो रहे हैं. पहला मैच RCB vs KKR के बीच होना है. प्लेऑफ के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. इस सीजन आरसीबी की टीम ने वैसे तो बढ़िया प्रदर्शन किया है, लेकिन इस मैच ठीक पहले एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसने विराट कोहली की टीम के फैंस को डरा दिया है. ये आंकड़े देखने के बाद एक बात तो तय है कि आरसीबी को केकेआर के खिलाफ जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. आइए जानते हैं….

जिस मैदान पर RCB vs KKR के बीच यह अहम मुकाबला होना है, वो एम चिन्नास्वामी है, जहां KKR के खिलाफ RCB का रिकॉर्ड बेहद खराब है. आपको जानकर हैरानी होगा कि इस मैदान पर आरसीबी 2015 से केकेआर के खिलाफ लगातार हारती आ रही है. अब अगर आरसीबी को प्लेऑफ में जाना है तो उसे 10 साल पुराना हार का सिलसिला तोड़ना होगा. यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.

---Advertisement---

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की हालत खराब

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले 5 मैचों से लगातार हार झेलती आ रही है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच हुए हैं. जिसमें RCB 4 मैच जीत पाई है, जबकि KKR ने 8 मैच अपने नाम किए.

RCB vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक 35 मुकाबले हुए हैं. आरसीबी ने सिर्फ 15 जीते, जबकि केकेआर ने 20 अपने नाम किए हैं. ये आंकड़े बता रहे है कि बेंगलुरु की टीम कोलकाता के सामने अक्सर घुटने टेकती रही है.

RCB बदलेगी इतिहास?

आईपीएल 2025 में आरसीबी ने दमदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने कई पुराने रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. इस टीम ने 17 साल बाद चेन्नई को उसे गढ़ चेपॉक में मात दी, फिर मुंबई को भी उसके घर यानी वानखेड़े में हराया था. अब केकेआर के खिलाफ भी टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी और हार का सिलसिला खत्म करना चाहेगी.

आईपीएल 2025 में कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 11 मैच खेले. 8 जीत के साथ उसके पास 16 अंक हैं. वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. एक जीत के साथ वो प्लेऑफ में एंट्री कर लेगी. वहीं पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन खराब रहा है. ये टीम 12 में से सिर्फ 5 मैच जीत पाई और 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. प्लेऑफ में जाने के लिए उसे बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतना होंगे.

Team India Captaincy: किसे बनना चाहिए नया टेस्ट कप्तान? वसीम जाफर ने नहीं लिया शुभमन का नाम

विदेशी सरजमीं पर नहीं चलता गिल का जादू, SENA देशों के आंकड़े उड़ा रहे फैंस के होश

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.