RCB vs KKR मैच पर मंडराया बारिश का खतरा, रद्द हुआ मुकाबला तो क्या होगा? जानें पूरी डिटेल
IPL 2025: 17 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB बनाम KKR मैच से आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने जा रहा है. लेकिन इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

IPL 2025, RCB vs KKR: एक हफ्ते के ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने को तैयार है. शनिवार, 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लीग का 58वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच अहम मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. आरसीबी इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है.
जबकि केकेआर को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. फैंस आईपीएल रीस्टार्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस मुकाबले में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है. गुरुवार को भी वहां झमाझम बारिश हुई. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर ये मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या होगा?
बेंगलुरु का मौसम रिपोर्ट
बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. गुरुवार को भी यहां खूब बारिश हुई, जिसके चलते एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पूरा पानी भर गया. मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन भी बेंगलुरु का मौसम खराब रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में दोपहर से ही बारिश शुरू हो जाएगी.
Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार, 17 मई को बेंगलुरु में बारिश होने की 84 प्रतिशत संभावनाएं हैं. रात में 98 प्रतिशत चांसेस है कि बादल छाए रहेंगे. RCB बनाम KKR मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. 7 से 9 बजे के बीच 40 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं. ऐसे में बारिश मैच में खलल डाल सकती है और खेल का मजा किरकिरा कर सकती है.
Tim David enjoying the Bengaluru rain. 😂🔥 pic.twitter.com/nOKhZhHukO
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 16, 2025
मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
अगर बारिश के कारण RCB vs KKR मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएंगे. ऐसे में आरसीबी के 17 अंक हो जाएंगे और टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी. आरसीबी ने अब तक खेले 11 मैचों में 8 मैच जीते और 3 हारे हैं. टीम फिलहाल 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
वहीं, केकेआर ने अब तक खेले 12 मैचों में सिर्फ 5 मैच जीते हैं और 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. अगर यह मैच बारिश में धुल जाता है तो टीम के 13 मैचों में 12 अंक हो जाएंगे. ऐसे में अगर वह अपना आखिरी मैच भी जीत लेती है तो उसके 14 ही अंक हो पाएंगे. यानी अगर बारिश के कारण RCB बनाम KKR मैच रद्द हुआ तो कोलकाता की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- ENG vs IND: रोहित के बाद शुभमन गिल बनने वाले हैं नए कप्तान, जानिए कैसे पिछड़ गए जसप्रीत बुमराह?