---Advertisement---

RCB vs KKR मैच में बारिश का खतरा! रद्द हुआ तो किसे फायदा, किसे नुकसान? जानें पूरे नियम

मौसम विभाग ने 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स में होने वाले ओपनिंग मुकाबले में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे मैच रद्द होने का खतरा बना हुआ है. कोलकाता में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिससे इस मैच पर संकट मंडरा रहा है.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Mar 21, 2025 21:30 IST
Share :
IPL 2025

RCB vs KKR IPL 2025 Weather Report: आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स में होने वाले ओपनिंग मैच में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने कोलकाता में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे मैच रद्द होने का खतरा बना हुआ है. कोलकाता में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिससे इस मैच पर संकट मंडरा रहा है.

मौसम रिपोर्ट के अनुसार, मैच वाले दिन शाम 7 बजे से लेकर 8 बजे तक बारिश की 10 प्रतिशत संभावना हैं. वहीं 8 से 9 बजे तक 50 प्रतिशत और 9 से 10 के बीच 70 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है. यह मुकाबला 7:30 बजे शुरू होगा, लेकिन अगर बारिश आई तो फैंस की एक्साइटमेंट पर पानी फिर सकता है. हालांकि, पहले कोशिश होगी कि कम से कम 5-5 ओवर का मैच खेला जाए, लेकिन बारिश के कारण ये भी नहीं हो सका तो मजबूरन मैच रद्द करना पड़ सकता है. ऐसे में फैंस के मन सवाल है कि अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो फिर क्या होगा? पहला मैच रद्द होने से किस टीम को फायदा या नुकसान होगा? आइए जानते हैं…

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में ये 3 कप्तान कर सकते हैं रनों की बारिश, 2 जीत चुके हैं ऑरेंज कैप

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.