RCB vs PBKS: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें भिड़ने वाली हैं. जहां पर दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज करके मैदान पर उतरेगी. पंजाब किंग्स की टीम ने 111 रन बनाकर भी कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला जीत लिया था. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया था. दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जाने के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेंगी.
Namma Bengaluru! ❤️ pic.twitter.com/IgJj3s3hcx
---Advertisement---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 17, 2025
आरसीबी के खिलाफ इस खिलाड़ी को आजमा सकती है पंजाब
श्रेयस अय्यर की टीम वैसे तो पिछले मुकाबले में 16 रनों से जीत दर्ज करके आ रही है, लेकिन उसके बाद भी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया जा सकता है. स्पिन ऑलराउंडर हरप्रीत बरार का आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. जिसके कारण ही उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा तो टीम में और कोई बदलाव संभव नहीं नजर आ रहा है.
वहीं आरसीबी की टीम में भी बहुत ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं नजर आ रही है. हालांकि टीम इंपैक्ट प्लेयर को लेकर बड़ा बदलाव कर सकती है. इस मैदान पर सुयश शर्मा को मौका नहीं देकर उनकी जगह रसिख सलाम को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाया जा सकता है. आरसीबी की टीम में इस सीजन दमखम नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के पौने 11 करोड़ स्वाहा! पानी पिलाने के लिए खरीदा डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट?
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फिल साल्ट (विकेटकीपर), जीतेश शर्मा, रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार
इंपैक्ट प्लेयर- रसिख सलाम
पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट
इंपैक्ट प्लेयर- हरप्रीत बरार
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों के साथ बनेगी आपकी ड्रीम टीम परफेक्ट! कप्तान के लिए ये बल्लेबाज है फेवरेट