RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनों की बारिश होती है, लेकिन आरसीबी की टीम इस मुकाबले में 200 रनों का भी आंकड़ा पार नहीं कर सकी. फाइनल मुकाबले में पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ी गलती कर दी. बड़े मुकाबले में ये गलती कहीं आरसीबी को भारी न पड़ जाए.
Virat Kohli in IPL Finals
7 (8) v DEC (2009)
35 (32) v CSK (2011)
54 (35) v SRH (2016)
43 (35) v PBKS (2025)*#RCBvsPBKS pic.twitter.com/IVpeAFl7Ty---Advertisement---— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) June 3, 2025
विराट कोहली से हुई बड़ी गलती
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद जिम्मेदारी पूरी विराट कोहली पर आ गई. कोहली ने इस मुकाबले में 35 गेंदों में सिर्फ 43 रन ही जोड़े. इस दौरान उनके बल्ले से केवल 3 चौके ही आए. कोहली का स्ट्राइक रेट फाइनल में मात्र 122.86 का रहा है. कोहली की धीमी पारी के कारण अन्य बेंगलुरु के बल्लेबाजों पर भी दबाव बढ़ गया था. बाद में ये बल्लेबाज अपना विकेट गंवा दिए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Final में क्रिस गेल का अनोखा अंदाज, RCB की जर्सी, पंजाब की पगड़ी; बताया किसे कर रहे हैं सपोर्ट
पंजाब किंग्स को मिला 191 रनों का लक्ष्य
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मयंक अग्रवाल ने 24 रन बनाए तो वहीं कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन जोड़े. लियाम लिविंगस्टोन ने भी 25 रन बनाए. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी 24 रन ही बनाए. अंत में रोमारियो शेफर्ड ने भी 17 रन जोड़े. जिसके बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सिर्फ 190 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन ने 3-3 विकेट अपने नाम किया. वहीं अजमातुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल और विजय कुमार वैशाख ने भी 1-1 विकेट निकाले.
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: फाइनल में विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, तोड़ा शिखर धवन का महारिकॉर्ड