---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 RCB vs RR Match 42th: RCB ने अपने घर में दर्ज की सीजन की पहली जीत, राजस्थान को 11 रनों से रौंदा

RCB vs RR Live Score: आईपीएल 2025 में आज यानी 24 अप्रैल को सीजन का 42वां मुकाबला खेला जा रहा है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में आरसीबी और राजस्थान की टीमें आमने-सामने हैं. राजस्थान के लिए संजू सैमसन यह मैच नहीं खेल रहे हैं. इस मैच से जुड़े तमाम बड़े अपडेट जानने के लिए News24Sports.in के लाइव ब्लॉग में बने रहिए…

IPL 2025 RCB vs RR Match 42th Live Score
IPL 2025 RCB vs RR Match 42th Live Score

---Advertisement---

RCB vs RR Live Score: आईपीएल 2025 में आज यानी 24 अप्रैल को सीजन का 42वां मुकाबला खेला जा रहा है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में आरसीबी और राजस्थान की टीमें आमने-सामने हैं. राजस्थान के लिए संजू सैमसन यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है, वहीं आरसीबी की टीम रजत पाटीदार की कप्तानी में मैदान पर उतरी है. इस मैच से जुड़े तमाम बड़े अपडेट जानने के लिए News24Sports.in के लाइव ब्लॉग में बने रहिए…

---Advertisement---

23:29 (IST) 24 Apr 2025
RCB ने जीता रोमांचक मुकाबला

आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 11 रनों से हरा दिया है. हेजलवुड आरसीबी के लिए इस मैच में जीत के हीरो रहे. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने बल्लेबाजी ने 42 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की पारी 18वें ओवर में लड़खड़ा गई. जुरेल के आउट होने के बाद कोई भी दूसरा बल्लेबाजी क्रीज पर टिक नहीं पाया. राजस्थान के लिए इस मैच में हार के बाद प्लेऑफ की राह और भी ज्यादा मुश्किल हो गई हैं तो वहीं आरसीबी इस जीत के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.

23:24 (IST) 24 Apr 2025
राजस्थान का नौंवा विकेट गिरा

अंतिम मौके पर राजस्थान की पारी लड़खड़ा चुकी है. टीम ने अपना नौंवा विकेट गंवा दिया है. हसरंगा को टिम डेविट ने किया रन आउट. बिना कोई रन बनाए हुए आउट.

23:22 (IST) 24 Apr 2025
RR ने आठवां विकेट गवाया

राजस्थान के हाथ से मैच फिसलता जा रहा है. आखिरी ओवर में टीम का 8वां विकेट गिर चुका है. यश दयाल ने झटका शुभम दुबे का विकेट. 5 गेंदों में 17 रनों की जरूरत

23:18 (IST) 24 Apr 2025
हेजलवुड ने पलटा मैच का रुख

जोश हेजलवुड इस मैच में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने इस मैच का अपना चौथा विकेट हासिल करते हुए आर्चर को पवेलियन की राह दिखाई. पहली ही गेंद पर आउट हुए जोफ्रा. जीत के लिए अभी भी 17 रनों की जरूरत

23:15 (IST) 24 Apr 2025
जुरेल 47 रन बनाकर हुए आउट

ध्रुव जुरेल 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हेडजलवुड ने इस मैच में अपना तीसरा विकेट हासिल किया है. राजस्थान को जीत के लिए 10 गेंदों में 17 रन की जरूरत

23:11 (IST) 24 Apr 2025
भुवनेश्वर के ओवर में जड़े 22 रन

ध्रुव जुरेल और शुभम दिबे की जोड़ी राजस्थान को जीत के और करीब लेकर जा चुकी है. दोनों ने मिलकर भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में 22 रन जड़ दिए. जुरेल अपने अर्धशतक के करीब पहुंचे. RR को 2 ओवर में 18 रनों की जरूरत

23:03 (IST) 24 Apr 2025
हेटमायर 11 रन बनाकर आउट, हेजलवुड ने टी20 में पूरे किए 150 विकेट

राजस्थान का इस मैच में पांचवा झटका लगा है. जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर को आउट कर दिया है. इस मैच में हेजलवुड का ये दूसरा विकेट रहा और इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 8 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए. टीम को अभी भी जीत के लिए 44 रनों की दरकार

22:54 (IST) 24 Apr 2025
लक्ष्य से 58 रन दूर RR

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम अभी भी मैच में बनी हुई है. 15 ओवर के बाद टीम ने 4 विकेट जरूर गवाए हैं लेकिन स्कोर भी 148 का हो चुका है. आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए चाहिए 58 रन. शिमरोन हेटमायर और जुरेल क्रीज पर मौजूद.

22:44 (IST) 24 Apr 2025
क्रुणाल पांड्या को मिली दूसरी सफलता

क्रुणाल पांड्या आरसीबी के लिए इस मैच में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने इस मैच की अपनी दूसरी सफलता नितीश राणा के रूप में ली है. नितीश इस मैच में 22 गेंदों में 28 रन बनाकर हुए आउट. मैदान पर हेटमायर ने ली उनकी जगह

22:29 (IST) 24 Apr 2025
लक्ष्य की तरफ राजस्थान के बढ़ते कदम

आरसीबी के खिलाफ राजस्थान के बल्लेबाज शानदार लय में नजर आ रहे हैं. 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. नितीश राणा और ध्रुव जुरेल क्रीज पर मौजूद

22:24 (IST) 24 Apr 2025
पांड्या ने किया पराग को आउट

रियान पराग की पारी इस मैच में खत्म हो चुकी है. उन्होंने आतिशी अंदाज में इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में 22 रन बनाए. अपना पहला ओवर फेंकने आए क्रुणाल पांड्या ने उनको किया आउट. मैदान पर उतरे ध्रुव जुरेल

22:16 (IST) 24 Apr 2025
100 रन के पार राजस्थान का स्कोर

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है. जायसवाल के बाद कप्तान रियान पराग ने रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी. टीम ने नौंवे ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. पराग के साथ नितीश राणा क्रीज पर मौजूद.

22:03 (IST) 24 Apr 2025
राजस्थान की मिली तूफानी शुरुआत

आरसीबी के खिलाफ मैच में राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल ने तेज तर्रार शुरुआत दिलाई. पावरप्ले के बाद RR का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन. कप्तान रियान पराग और नितीश राणा क्रीज पर मौजूद

22:01 (IST) 24 Apr 2025
हेजलवुड ने झटका जायसवाल का विकेट

पावरप्ले के आखिरी ओवर में यशस्वी जायसवाल बने हेजलवुड का शिकार. 72 रन के स्कोर पर राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा.जायसवाल ने खेली 19 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी

21:54 (IST) 24 Apr 2025
भुवनेश्वर को मिला पहला विकेट

राजस्थान ने इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की है. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में अपने दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. आउट होने से पहले उन्होंने 12 गेंदों में बनाए 16 रन.

21:37 (IST) 24 Apr 2025
जायसवाल और सूर्यवंशी की जोड़ी

राजस्थान की टीम इस मैच में 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करना है. इस मैच में राजस्थान को अगर जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत करनी होगी. वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी पर होंगी हर किसी की नजरें.

21:19 (IST) 24 Apr 2025
RR के सामने 206 रनों का लक्ष्य

आरसीबी के बल्लेबाजों ने राजस्थान के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने टीम को आतिशी शुरुआत दिलाई. टीम के लिए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक जड़े. आखिरी गेंद पर दो रन चुराने के चक्कर में टिम डेविड ने अपना विकेट जरूर गंवा दिया लेकिन टीम का स्कोर 205 तक पहुंच गया है. राजस्थान को इस करो या मरो मुकाबले में जीत के लिए 20 ओवरों में 206 रन बनाने होंगे. हर किसी की नजरें एक बार फिर से कप्तान पराग पर होंगी.

21:08 (IST) 24 Apr 2025
बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ती आरसीबी

आरसीबी की टीम राजस्थान के खिलाफ मैच में 200 रनों की तरफ बढ़ रही है. टिम डेविड और जितेश शर्मा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. जितेश 6 गेंदों में 14 रन तो वहीं टिम डेविड 11 गेंदों में 15 रन खेल रहे हैं.

20:58 (IST) 24 Apr 2025
एक ही ओवर में झटके 2 विकेट

संदीप शर्मा ने एक ही ओवर में दो विकेट झटक कर रनों पर अंकुश लगाने का काम किया. पडिक्कल के बाद कप्तान पाटीदार 1 रन बनाकर बने संदीप शर्मा का शिकार. टीम का स्कोर 163 रनों पर 4 विकेट

20:56 (IST) 24 Apr 2025
पडिक्कल को संदीप शर्मा ने किया आउट

- 40*(28).- 61(35).- 50(27).- Devdutt, A special player! 🌟 pic.twitter.com/PqSiftqBPh— Tanuj (@ImTanujSingh) April 24, 2025

ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ने के बाद आउट हुए देवदत्त पडिक्कल. 27 गेंदों में खेली 50 रनों की पारी. संदीप शर्मा और नितीश राणा की जोड़ी ने हासिल किया विकेट. टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 161 रन.

20:44 (IST) 24 Apr 2025
विराट कोहली को आर्चर ने किया आउट

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली 42 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चटकाया कोहली का विकेट. टीम का स्कोर 156 रन पर 2 विकेट

20:42 (IST) 24 Apr 2025
15 ओवर में 150 का आंकड़ा पार

राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं और अर्धशतक पूरा करने के बाद वो आतिशी अंदाज में खेल रहे हैं. 15 ओवर में के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 156 रन.

20:28 (IST) 24 Apr 2025
विराट कोहली का एक और अर्धशतक

विराट कोहली ने इस सीजन का पांचवाअर्धशतक जड़ा. पारी के 12वें ओवर में उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. 31 गेंदों का सामना करते हुए वो 51 रनों पर नाबाद हैं. इस पारी में वो अभी तक 8 चौके जड़ चुके हैं.

20:19 (IST) 24 Apr 2025
RCB की सधी हुई शुरुआत

राजस्थान के खिलाफ मैच में आरसीबी की शानदार शुरुआत हुई है. टीम ने फिल सॉल्ट का विकेट जरूर गवाया है लेकिन विराट कोहली अभी क्रीज पर मौजूद हैं. कोहली 27 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं पडिक्कल 9 रन बनाकर नाबाद हैं. 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 83 रन.

20:05 (IST) 24 Apr 2025
आरसीबी का पहला विकेट गिरा

पावरप्ले खत्म होते ही आरसीबी को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट 23 गेंदों में 26 रन बनाकर वानिन्दु हसरंगा का शिकार बने. विराट कोहली अभी भी क्रीज पर मौजूद.

20:00 (IST) 24 Apr 2025
पावरप्ले में सॉल्ट-कोहली की आतिशी शुरुआत

राजस्थान के खिलाफ मैच में आरसीबी की शानदार शुरुआत देखने को मिली है. फिल सॉल्ट और विराट कोहली की जोड़ी ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं और एक भी विकेट नहीं गवाया है. कोहली 16 गेंदों में 27 रन और सॉल्ट 20 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद हैं.

RCB 59/0 AT POWERPLAY. 🥶Kohli - 27*(16).Salt - 25*(20). pic.twitter.com/HIVAEBLue4— Tanuj (@ImTanujSingh) April 24, 2025
19:31 (IST) 24 Apr 2025
सॉल्ट और कोहली की जोड़ी

आरसीबी की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने के लिए फिल सॉल्ट और विराट कोहली की सफल जोड़ी उतर चुकी है. टीम को होगी ताबड़तोड़ शुरुआत की आस. जोफ्रा आर्चर के हाथों में पहले ओवर के लिए गेंद.

19:08 (IST) 24 Apr 2025
RR ने प्लेइँग 11 में किया एक बदलाव

आरसीबी ने कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि आरआर एक बदलाव के साथ उतरी है. महीश तीक्षणा की जगह फहजल फारूकी आए हैं.

19:07 (IST) 24 Apr 2025
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन)

यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.

19:07 (IST) 24 Apr 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

19:06 (IST) 24 Apr 2025
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसका पलड़ा भारी?

बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मैच खेले गए हैं. 3 में बेंगलुरु और 4 में राजस्थान को जीत मिली। वहीं, 2 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।.

19:06 (IST) 24 Apr 2025
RCB vs RR का हेड टू हेड रिकॉर्ड

RCB और RR के बीच IPL इतिहास में अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें RCB को 16 और RR को 14 मैचों में जीत मिली है, वहीं 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे.

19:06 (IST) 24 Apr 2025
रियान पराग ने क्या कहा?

टॉस जीतकर रियान पराग ने बॉलिंग चुनी. उन्होंने कहा 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट थोड़ा चिपचिपा लग रहा है और बाद में बेहतर होना चाहिए. अब यह हमारी नैतिकता पर वापस आ गया है, अगर हम अपना 100 प्रतिशत दे सकते हैं, तो परिणाम खुद ही ठीक हो जाएंगे. संजू भाई ठीक हो रहे हैं और उम्मीद है कि वे जल्द ही वापस आ जाएंगे. हमारे लिए एक बदलाव. थीक्षाना बाहर हैं और फारूकी अंदर हैं.

19:05 (IST) 24 Apr 2025
रजत पाटीदार ने क्या कहा?

टॉस हारने के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा 'हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करते, इस सीजन में सतह मुश्किल रही है और हम जितनी जल्दी हो सके खुद को ढालने की कोशिश करेंगे. हमें शॉट-चयन में अच्छा होना होगा, हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं.

19:02 (IST) 24 Apr 2025
राजस्थान टॉस जतीकर बॉलिंग चुनी

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बॉलिंग कर रही है. आरसीबी टॉस हारी है, इसलिए पहले बैटिंग करती नजर आएगी.

19:01 (IST) 24 Apr 2025
दोनों टीमों का प्रदर्शन?

आईपीएल 2025 में RCB ने अपने होमग्राउंड में एक भी मैच नहीं जीता, टीम को तीनों मुकाबलों में हार मिली है. वहीं इस टीम ने घर से बाहर पाचों मैच जीते, इसलिए RCB 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. दूसरी ओर राजस्थान 2 ही मैच जीत सकी है, टीम के 4 ही पॉइंट्स हैं.

19:00 (IST) 24 Apr 2025
आज सीजन का 42वां मैच

IPL 2025 में आज 42वां मैच होने जा रहा है. इस अहम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से हो रहा है. दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार भिड़ रही हैं, पिछला मैच बेंगलुरु ने जीता था.

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

CSK vs SRH Dream Team
क्रिकेट

CSK vs SRH Dream Team: इन खिलाड़ियों को करें ड्रीम टीम में शामिल, ये कप्तान कर सकता है आपको मालामाल

CSK vs SRH Dream Team: सनराइजर्स और सीएसके इस मैच में अपनी लाज बचाने के लिए उतरेंगे. अगर आप इस मैच की ड्रीम टीम ढूंढ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. पढ़िए पूरी खबर

View All Shorts