आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 11 रनों से हरा दिया है. हेजलवुड आरसीबी के लिए इस मैच में जीत के हीरो रहे. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने बल्लेबाजी ने 42 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली.
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की पारी 18वें ओवर में लड़खड़ा गई. जुरेल के आउट होने के बाद कोई भी दूसरा बल्लेबाजी क्रीज पर टिक नहीं पाया. राजस्थान के लिए इस मैच में हार के बाद प्लेऑफ की राह और भी ज्यादा मुश्किल हो गई हैं तो वहीं आरसीबी इस जीत के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.
JOSH HAZELWOOD - THE HERO FOR RCB.- Just Stand & Salute this Man, Josh Hazelwood. 🙇 pic.twitter.com/WboBUNjs5Y
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 24, 2025