RCB vs RR: IPL 2025 का 42वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा. जहां पर होस्ट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने राजस्थान रॉयल्स टीम की चुनौती होगी. इस मुकाबले में जीत दर्ज करके राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले मुकाबले में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. वहीं टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भी इस टीम को जीत दर्ज करना होगा. वहीं आरसीबी की टीम जीत दर्ज करके टॉप 2 में जाने का प्रयास करेगी.
Hello from the Garden City 💗🙏 pic.twitter.com/vz4MGQrMRZ
---Advertisement---— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2025
स्टार खिलाड़ी के बिना खेलेगी राजस्थान रॉयल्स
सीजन 18 में राजस्थान रॉयल्स टीम की हालत बेहद खराब हो गई है. इस बीच टीम के नियमित कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इंजरी के कारण इस मुकाबले में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे. ऐसे में राजस्थान की टीम पिछले मुकाबले में खेली टीम के साथ ही मैदान पर उतर सकती है. वैभव सूर्यवंशी पर एक बार फिर सभी की नजरें होगी. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जीत दर्ज कर रही है. ऐसे में वो अपनी प्लेइंग 11 में कोई बड़ा बदलाव नहीं करने वाले हैं. हालांकि आरसीबी का मैनेजमेंट चाहेगा की फिल साल्ट दोबारा फॉर्म में वापसी कर लें.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले पर उमरान मलिक का बयान आपको कर देगा भावुक
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर – सुयश शर्मा
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिन्दु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर – शिवम दुबे
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RR के सामने होगी चिन्नास्वामी में RCB की चुनौती, जानें कैसी होगी पिच?