---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: बारिश ने फिर बदला शेड्यूल, इस मैदान पर खेला जाएगा RCB vs SRH मैच

IPL 2025: बारिश के चलते आरसीबी और एसआरएच का मैच लखनऊ शिफ्ट किया गया है. बीसीसीआई ने प्लेऑफ मुकाबलों के लिए चंडीगढ़ और अहमदाबाद को मेजबान चुना है.

RCB vs SRH

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मौसम का कहर जारी है. 23 मई को होने वाला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला अब लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच पहले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था, लेकिन वहां लगातार खराब मौसम के चलते बीसीसीआई ने मैच को शिफ्ट करने का फैसला लिया.

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बयान जारी करते हुए कहा, “टी20 आईपीएल 2025 का मैच नंबर 65, जो आरसीबी और एसआरएच के बीच 23 मई को खेला जाना है, उसे मौसम की प्रतिकूलता के कारण लखनऊ स्थानांतरित किया गया है.”

---Advertisement---

RCB प्लेऑफ में, हैदराबाद बाहर

आरसीबी की टीम पहले ही प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी है. टीम के खाते में अभी तक 17 अंक हैं और दो मैच बाकी हैं. 11 मैचों में आठ जीत, तीन हार और एक रद्द मुकाबले के साथ वे फिलहाल पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर हैं. दूसरी तरफ, हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वे 12 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं. SRH को 7 मैचों में हार और 4 में जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला रद्द हुआ.

---Advertisement---

कोलकाता का सपना टूटा, बारिश ने किया मैच रद्द

इससे पहले शनिवार को बेंगलुरु में बारिश ने एक और बड़ा झटका दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच रद्द होते ही केकेआर का प्लेऑफ का सपना भी टूट गया. कोलकाता की टीम अब अंकतालिका में छठे पायदान पर है, जिनके 13 अंक हैं.

प्लेऑफ मुकाबले के लिए वेन्यू का ऐलान

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों के आयोजन स्थलों का भी ऐलान कर दिया है. प्लेऑफ के पहले दो मुकाबले (क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर) न्यू पीसीए स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेले जाएंगे – क्वालिफायर 1 29 मई और एलिमिनेटर 30 मई को. इसके बाद एक्शन का केंद्र अहमदाबाद बनेगा, जहां 1 जून को क्वालिफायर 2 और 3 जून को फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: प्लेऑफ की दहलीज पर टूर्नामेंट में तूफानी बदलाव, क्या अब रुक पाएगा बारिश का कहर?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.