---Advertisement---

 
क्रिकेट

RCB vs SRH: लखनऊ में गरजेंगे बल्लेबाज या गेंदबाज बरपायेंगे कहर? जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

RCB vs SRH: आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानिए इकाना की पिच रिपोर्ट.

Ekana Stadium
Ekana Stadium

RCB vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शुक्रवार, 23 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में ये मुकाबला आरसीबी के लिए बेहद अहम होने वाला है.
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम ने 8 मैच जीते हैं और अब इस मुकाबले को जीतकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. पहले यह मैच RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण इसे लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया. मैच से पहले आइए जानते हैं कैसा रहेगा इकाना की पिच का मिजाज.

इकाना की पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को समझना थोड़ा मुश्किल है. यहां की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. इस मैदान पर गेंदबाजों का दबदबा रहता है और यहां अक्सर लो-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और बाउंस मिलता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स का जादू चलने लगता है. यहां 200 का स्कोर बना पाना काफी मुश्किल है. यहां आमतौर पर 180 से 190 के बीच का स्कोर अच्छा माना जाता है. यहां रात के समय ओस बड़ी भूमिका निभाती रही है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं.

---Advertisement---

क्या कहते हैं आंकड़ें?

इकाना स्टेडियम में अब तक 20 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 और रन चेज करने वाली टीमों ने 11 मैच जीते हैं. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है. इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड KKR (235/6) के नाम है. वहीं, लोएस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड LSG (108) के नाम है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, फिलिप साल्ट, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, नुवान तुषारा, जोश हेजलवुड.

---Advertisement---

सनराइजर्स हैदराबाद टीम

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, स्मरण रविचंद्रन.

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर की होगी टेस्ट फॉर्मेट में वापसी, सेलेक्टर्स देंगे इंग्लैंड दौरे पर मौका?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.