RCB vs SRH: BCCI का बड़ा एक्शन, एक साथ दोनों कप्तानों को सुनाई ये सजा
RCB vs SRH मैच में दोनों टीमों को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है. BCCI ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरसीबी के कप्तान पर 24 लाख और पूरी टीम पर जुर्माना लगाया है. वहीं, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को 12 लाख जुर्माना ठोका है.

IPL 2025, RCB vs SRH: आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला शुक्रवार, 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी को हैदराबाद के हाथों 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम टॉप-2 से बाहर हो गई.
वहीं, इस मैच के बाद BCCI ने दोनों टीमों के कप्तानों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. मैच में एक गलती के कारण बोर्ड ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार दोनों ही कप्तानों को सजा सुनाई है.
एक साथ दोनों कप्तानों को सुनाई सजा
दरअसल, RCB बनाम SRH मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. इस मैच में दोनों टीमों ने निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं किए. ऐसे में स्लो ओवर रेट के कारण बीसीसीआई ने रजत पाटीदार और पैट कमिंस को सजा सुनाई है. आरसीबी के नियमित कप्तान रजत पाटीदार पर 24 लाख और पैट कमिंस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. हालांकि, इस मैच में आरसीबी की कप्तानी जितेश शर्मा कर रहे थे.
पूरी टीम पर लगा जुर्माना
आरसीबी की यह इस सीजन की दूसरी गलती थी, जिसके चलते बीसीसीआई ने रजत पाटीदार समेत पूरी टीम पर जुर्माना ठोका है. टीम के बाकी खिलाड़ियों, जिनमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल था, उन पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया.
वहीं, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पर भी स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना लगा, लेकिन चूंकि ये उनकी टीम की पहली गलती थी, इसलिए सिर्फ 12 लाख रुपये का फाइन लगाया गया. ये एक्शन आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत लिया गया है, जो स्लो ओवर रेट के उल्लंघन से जुड़ा है.
ऐसा रहा RCB vs SRH मैच का हाल
मैच की बात करें तो, आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन ठोक दिए. ईशान किशन ने धमाकेदार पारी खेलते हुए सिर्फ 48 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए. उनकी पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे. ईशान के अलावा, अभिषेक शर्मा (34), अनिकेत वर्मा (26) और हेनरिक क्लासेन (24) ने भी अहम योगदान दिया.
जवाब में आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही और 15.3 ओवर तक टीम ने 3 विकेट पर 173 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और बाकी के सारे विकेट महज 16 रन के अंदर गिर गए. पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर सिमट गई और मैच 42 रन से हार गई.
ये भी पढ़ें- ENG vs IND Test Series: हिंदी कमेंट्री पैनल में इन 8 दिग्गजों को मिली जगह, इरफान पठान का फिर दिखेगा जादू