IPL 2025: RCB ने जीता सबका दिल, KKR के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद किया ये बड़ा ऐलान
IPL 2025: RCB vs KKR के बीच 17 मई को होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़ा दिल दिखाया है. टीम ने दर्शकों के पैसे वापस करने का ऐलान किया है.

IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 का माहौल बना हुआ है. हालांकि 17 मई के दिन फैंस के हाथ निराशा लगी, क्योंकि इस दिन 1 हफ्ते के ब्रेक के बाद 18वां सीजन दोबारा शुरू होना था, लेकिन बारिश ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया. एम चिन्नास्वामी होने वाले RCB vs KKR के मैच को देखने के लिए फैंस भारी संख्या में स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन बारिश इतनी तेज थी कि टॉस तक नहीं हो पाया. आखिर में मैच रद्द हुआ और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया. फैंस मायूस होकर वहां से लौटे गए. अब RCB ने निराश फैंस के लिए गुड न्यूज दी है.
RCB vs KKR के बीच यह मुकाबला आरसीबी के उसके घरेलू मैदान यानी एम चिन्नास्वामी में तय था, सभी टिकट पहले ही बिक गए थे. अब आरसीबी ने बड़ा दिल दिखाते हुए फैंस को गुड न्यूज दी और टिकटों का पैसा वापस लौटाने का फैसला किया है.
🚨 Update 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2025
The toss has been delayed due to rain. Stay tuned for further updates.#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/AQzBqFNV6M
दरअसल, 58वां मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होना था. इस वक्त तक बारिश हो रही थी. सभी रात के 10 बजकर 30 मिनट पर बारिश के रुकने का इंतजार करते रहे. स्टेडियम में पानी भरा हुआ था. जब तय तक बारिश नहीं रुकी तो मैच को रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला.
🚨 RCB WILL REFUND THE MONEY FOR THE RCB vs KKR MATCH TICKETS TO FANS 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 18, 2025
– Great gesture by RCB..!!!! ❤️ pic.twitter.com/OUvzYRT1iC
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई KKR
इस मुकाबले के रद्द होने से सबसे ज्यादा नुकसान KKR को हुआ. वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. इस टीम ने 13 मैचों में 12 अंक हासिल किए. अब वो अधिकतर में 14 अंक तक ही जा सकती है. इस सीजन में उसे अभी एक मैच और खेलना है. 13 में से उसे 6 में हार मिली है. 5 जीते हैं. 2 मैच रद्द हुए 1-1 अंक मिला है. पिछले सीजन केकेआर ने खिताब जीता था…
प्लेऑफ की दहलीज पर RCB
आरसीबी के पास 17 अंक हो चुके हैं और अभी भी वो प्लेऑफ में एंट्री नहीं कर पाई है. इस टीम ने अब तक 12 मैचों में 8 जीते और 3 हारे. टीम के पास 17 अंक हैं. अभी उसे लीग स्टेज के 2 मैच खेलना है. एक जीत उसे प्लेऑफ का टिकट दिला सकती है. दोनों मैच जीतकर वो प्वाइंट टेबल में टॉप कर सकती है.
ये भी पढ़ें: ‘…लेकिन आप एक गेंदबाज को खो देंगे’, जसप्रीत बुमराह पर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात
संन्यास के बाद भी इंग्लैंड में ‘टेस्ट’ मैच खेलेंगे Virat Kohli?