IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे हुए 17 मैचों के लिए BCCI ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है. 17 मई से आईपीएल 2025 फिर से शुरू होगा और पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा. सभी मैच भारत के ही 6 मैदानों पर खेले जाएंगे. वहीं, नए शेड्यूल के जारी होने के बाद 6 टीमों की टेंशन बढ़ गई है. इनमें RCB, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स शामिल है.
नए शेड्यूल ने बढ़ाई 6 टीमों की टेंशन
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए BCCI ने आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था. इसके बाद IPL में हिस्सा ले रहे कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल है. अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों की टेंशन बढ़ा दी है. गौरतलब है कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ऐसे में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी WTC फाइनल की तैयारियों के लिए भारत नहीं भी आ सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- मिल गया विराट कोहली का उत्तराधिकारी! दिग्गज ने बताया कौन नंबर 4 के लिए हैं परफेक्ट बल्लेबाज