IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते BCCI ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था. इसके बाद कई विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़कर अपने घर लौट गए थे. हालांकि, अब 17 मई से आईपीएल फिर से शुरू होने जा रहा है और बीसीसीआई ने बचे हुए मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है.
पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल 3 जून को होगा. वहीं, इससे पहले RCB को एक गुड न्यूज मिली है. टीम का एक और विदेशी खिलाड़ी भारत वापस लौट आया है.
RCB से जुड़े लुंगी एनगिडी
आईपीएल 2025 के स्थगित होने के बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी स्वदेश लौट गए थे, जिससे फैंस को लगने लगा था कि शायद वो दोबारा RCB के लिए नहीं खेलेंगे. लेकिन अब वो वापसी कर चुके हैं और टीम से भी जुड़ गए हैं. एनगिडी के लौटने पर आरसीबी को बड़ी रहात मिली है, क्योंकि अब टीम को उनकी सख्त जरूरत है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी इस सीजन में मुश्किल लग रही है, ऐसे में एनगिडी पर अब ज्यादा जिम्मेदारी होगी. आने वाले मुकाबलों में उनसे तेज और धारदार गेंदबाजी की उम्मीद की जा रही है.
LUNGI NGIDI JOINED RCB FOR REMAINDER OF IPL 2025. 🔥 pic.twitter.com/HbvRfUltOM
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 15, 2025
ये 3 विदेशी खिलाड़ी भी लौटेंगे भारत
एनगिडी के अलावा, RCB के 3 और विदेशी खिलाड़ी RCB के साथ जुड़ने के लिए भारत वापस लौट रहे हैं. वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड, इंग्लैंड के जैकब बेथेल और लियाम लिविंगस्टन भी जल्द टीम के साथ जुड़ने वाले हैं.
प्लेऑफ से सिर्फ 1 जीत दूर आरसीबी
रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है. RCB ने इस सजीन में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 8 मैचों में जीत हासिल की है. फिलहाल 16 अंक के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है. RCB का अगला मैच 17 मई को KKR के साथ होने वाला है. इस मैच को जीतकर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: क्या कप्तानी के लिए तैयार हैं रजत पाटीदार? टूर्नामेंट शुरू होने से पहले RCB के लिए बड़ी गुड न्यूज