---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: ‘वो अभी भी खतरनाक हैं’, MS Dhoni के संन्यास पर रिकी पोंटिंग बड़ा बयान

Ricky Ponting on MS Dhoni: 43 साल के एमएस धोनी इस सीजन अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे हैं. उनके बैटिंग ऑर्डर पर हो रही बहस के बीच रिकी पोंटिंग ने धोनी का समर्थन किया. पोंटिंग ने कहा 'धोनी आखिरी 10-12 गेंदों में आकर बड़ा इम्पैक्ट डालने की कोशिश करते हैं और अभी भी आईपीएल में खतरनाक हैं.'

Ricky Ponting on MS Dhoni
Ricky Ponting on MS Dhoni

Ricky Ponting on MS Dhoni: आईपीएल 2025 में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से फैंस को जो उम्मीदें थीं उस पर टीम खरा नहीं उतर सकी है. टीम अपने पहले 4 में से 3 मैच हार चुकी है. टीम के पूर्व कप्तान और सबसे सीनियर खिलाड़ी एमएस धोनी भी उस रंग में नहीं दिखे, जिसके लिए वो पहचाने जाते हैं. धोनी काफी नीचे बल्लेबाजी करने आए और टीम को एक भी मैच नहीं जिता पाए, इसलिए कहा जा रहा है कि उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए था, वो जबरदस्ती इस सीजन खेल रहे हैं. इस बीच पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने धोनी पर बड़ा बयान दिया है.

रिकी पोंटिंग ने कहा कि धोनी की विकेटकीपिंग अभी भी बेहतरीन है. पोंटिंग के मुताबिक, धोनी का अनुभव, विकेट के पीछे की सूझबूझ और फिनिशिंग स्किल्स सीएसके के लिए बहुत अहम हैं, भले ही वो ऊपर बल्लेबाजी न कर रहे हों, लेकिन वह टीम पर गहरा असर डालते हैं.

---Advertisement---

‘धोनी अभी भी आईपीएल में खतरनाक हैं’

इस सीजन चेन्नई के प्रदर्शन और धोनी को लेकर पोंटिंग ने कहा ‘देखिए, आप CSK की किसी भी बात पर बहस नहीं करेंगे, वे आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. उनके पास लंबे समय से लगातार कोचिंग है और वे आम तौर पर सही निर्णय लेते हैं. मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में एमएस धोनी की भूमिका थोड़ी कम हो गई है, वे बस आखिरी 10-12 गेंदों के लिए आते हैं और बड़ा प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं. धोनी अभी भी आईपीएल में खतरनाक हैं.’

संन्यास के सवाल पर क्या बोले पोंटिंग?

धोनी के संन्यास पर पूछे गए सवाल पर पोंटिंग ने कहा ‘यह इस बात पर निर्भर करता है कि 2025 का सीजन उनके लिए और टीम के लिए कैसा जाता है. अगर धोनी बल्ले से प्रभाव डालते हैं, तो वो खेलते रह सकते हैं,अगर नहीं तो वह इसके बारे में सोच सकते हैं.’

धोनी की विकेटकीपिंग की जमकर तारीफ

रिकी पोंटिंग ने धोनी की विकेटकीपिंग को लेकर कहा ‘धोनी की कीपिंग में कोई कमी नहीं आई है. वह स्टंपिंग के मौके नहीं चूकते और अभी भी पहले की तरह बेहतरीन विकेटकीपर हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB खत्म करेगी 10 पुराना ये सूखा? MI के खिलाफ जीत होगी बेहद खास

ये भी पढ़ें: Ashleigh Gardner: इस महिला क्रिकेटर ने गर्लफ्रेंड से कर ली शादी, तस्वीरें वायरल, 2021 में हुआ था प्यार

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.