IPL में PSL की ‘अड़ंगेबाजी’ से भड़के रिकी पोंटिंग, पाकिस्तान पर लगा दिए गंभीर आरोप!
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की वजह से पंजाब किंग्स को IPL 2025 के लिए रिप्लेसमेंट नहीं मिल रहे हैं. टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने लॉकी फर्ग्यूसन और मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट न मिलने पर PSL को दोषी ठहराया है

IPL 2025, Punjab Kings: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं. मैक्सवेल को KKR के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. इससे पहले, तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
लेकिन हैरानी की बात यह है कि पंजाब फ्रेंचाइजी अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट नहीं खोज पाई है. पंजाब को रिप्लेसमेंट तलाशने में काफी परेशानी आ रही है. इसके लिए टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को दोषी ठहराया है.
PSL के चलते नहीं मिल रहा रिप्लेसमेंट : रिकी पोंटिंग
पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के लिए हाई क्वालिटी प्लेयर्स न मिलने पर PSL को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि PSL का शेड्यूल IPL के साथ टकरा रहा है, जिसके कारण कई बड़े विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं.
पॉन्टिंग ने कहा, “PSL के कारण हमें अच्छे रिप्लेसमेंट ढूंढने में थोड़ी परेशानी हो रही है. लेकिन हमारे पास 12वें मैच तक का वक्त है और उससे पहले हम कुछ नए प्लेयर्स को साइन कर लेंगे. फिलहाल हमें अपनी टीम के मौजूदा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है, साथ ही हम भारतीय टैलेंट पर भी नजर बनाए हुए हैं. कल हमने कुछ यंग प्लेयर्स के साथ ट्रेनिंग सेशन किया था और अब वो हमारे साथ धर्मशाला भी जाएंगे. हम उनकी स्किल्स को करीब से देखना चाहते हैं और अगर सब ठीक रहा, तो उन्हें पंजाब से कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकता है.”
Rickey ponting on why PBKS hasn't announced Lockie Ferguson and Glenn Maxwell replacement yet
— Shahzaib (@Shahzoo_khi) May 1, 2025
“With the #PSLX #PSL2025 happening at the same time, there's not a lot of high-quality replacements out there, to be honest,”
प्लेऑफ में पंजाब किंग्स की जगह लगभग पक्की
आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब के पास अब 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं. फिलहाल RCB 10 मैचों में 14 अंको के साथ टॉप पर काबिज है. वहीं, मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर है. मुंबई के 12 अंक हैं. जबकि गुजरात टाइटंस के 9 मैचों में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें- GT vs SRH: बदला लेकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी हैदराबाद, टॉप-2 पर गुजरात की नजर