IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज हो गया है. कोलकाता में सीजन का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है. आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. केकेआर पहले बल्लेबाजी करेगी. मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था. जिसमें रिंकू सिंह ने विराट कोहली को इग्नोर कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रिंकू का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ क्रिकेट फैंस कह रहे हैं कि रिंकू सिंह स्टेज पर नर्वस हो गए थे, इसलिए वह कोहली से हाथ नहीं मिला पाए. वहीं, एक यूजर ने कहा कि रिंकू ने बहुत गलत किया, क्योंकि कोहली सभी युवाओं के लिए लीजेंड हैं.
Kohli Ko Ignore Krdiya Rinku Singh Nei #KKRvsRCB #JioHotstar #ViratKohli𓃵 #rinkusingh pic.twitter.com/FjwQo3ZjoU
— Ankit Khola (@AnkitKhola03) March 22, 2025
क्या है पूरा मामला
मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम हुआ, जिसमें बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान समेत कई कलाकारों और सिंगरों ने परफॉर्मेंस दी. इस दौरान, शाहरुख ने विराट कोहली को मंच पर बुलाया और उनकी खूब तारीफ की. फिर, किंग खान ने केकेआर टीम से रिंकू सिंह को स्टेज पर बुलाया. जब रिंकू स्टेज पर आए तो विराट सबसे आगे खड़े थे, और जैसे ही विराट ने अपना हाथ आगे बढ़ाया, रिंकू आगे बढ़ गए. हालांकि, विराट ने अपना हाथ पीछे कर लिया. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
केकेआर- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
आरसीबी- विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
ये भी पढ़ें:- VIDEO: ‘झूमे जो पठान…’, शाहरुख खान के संग विराट-रिंकू ने किया जमकर डांस