IPL 2025: आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें 4 रन से लखनऊ ने जीत दर्ज की. इस मैच में केकेआर की ओर से रिंकू सिंह (Rinku Singh) 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने 15 गेंदों पर 38 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि, वह टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके. केकेआर की इस हार के बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. क्रिकेट फैंस ने उनके 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने पर नाराजगी जताई. फैंस का मानना है कि रिंकू अगर ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते तो रिजल्ट केकेआर के पक्ष में होता. रिंकू सिंह ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और दो छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: शतकवीर प्रियांश आर्या ने इस खिलाड़ी को दिया अच्छे प्रदर्शन का श्रेय, बताया कैसे करते हैं छक्को की बारिश