LSG vs MI: 0,15,2,2… फिर फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में भी फ्लॉप रहे. इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले कप्तान पंत महज 2 रन बनाकर चलते बने.

IPL 2025, LSG vs MI: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था. LSG फैंस को उम्मीद थी की ऋषभ पंत इस सीजन शानदार प्रदर्शन करेंगे और टीम को ऊचांइयों तक ले जाएंगे, लेकिन वह अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं.
ऋषभ पंत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में भी फ्लॉप रहे. LSG के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले कप्तान पंत महज 2 रन बनाकर चलते बने. लखनऊ के कप्तान अब तक 4 मैचों में केवल 19 रन बना सके हैं. लगातार चौथे मैच में फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर पंत ट्रोल हो रहे हैं.
ऋषभ पंत का फ्लॉप शो जारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने जबरदस्त शुरुआत की. मिचेल मार्श और एडम मार्करम ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 6.6 ओवर में 76 रन ठोक डाले. मार्श ने 31 गेंदों में 60 रन की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन इसके बाद वो पवेलियन लौट गए. निकोलस पूरन भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, 91 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बावजूद LSG मजबूत स्थिति में थी.
स्टेज पूरी तरह सेट था और मुंबई के गेंदबाज बैकफुट पर नजर आ रहे थे. ऐसे कप्तान ऋषभ पंत के पास अपनी लय हासिल करने का शानदार मौका था, लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया. पंत 6 गेंदों में महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हार्दिक पांड्या की गेंद को लेग साइड में खेलने के प्रयास में पंत अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर पंत का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. फैंस उनको लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं.
Hardik Pandya wins the battle of captains 💙
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2025
Rishabh Pant departs courtesy of an excellent catch by Corbin Bosch! 🔥
Updates ▶️ https://t.co/HHS1Gsaw71#TATAIPL | #LSGvMI | @mipaltan | @hardikpandya7 pic.twitter.com/bntlAsAx0P
Evergreen Meme For Rishabh Pant
— chacha (@meme_kalakar) April 4, 2025
😭😭😂😂🤣🤣#LSGvMI #LSGvsMI #RishabhPant pic.twitter.com/HOh1zlea91
Rishabh Pant Goenka sahab #LSGvMI #LSGvsMI pic.twitter.com/h4stHrT8zV
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) April 4, 2025
Rishabh pant 😭 #LSGvsMI pic.twitter.com/XOPFyydfLn
— Ashish (@Ashish2____) April 4, 2025
Sanjiv Goenka watching Rishabh Pant pic.twitter.com/7TCKghlIAs
— ICT Fan (@Delphy06) April 1, 2025
4 मैचों में सिर्फ 19 रन
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है. पंत चार मैचों में सिर्फ 19 रन ही बना सके हैं. दिल्ली के खिलाफ तो 6 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किसी तरह 15 रन बनाए, लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. अब मुंबई के खिलाफ भी वही कहानी दोहराई और आसानी से अपना विकेट गंवा दिया.
Rishabh Pant Averages 4.8 in this IPL Season 😲#LSGvsMI pic.twitter.com/R1ZTMPEWrv
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) April 4, 2025
Rishabh Pant in IPL 2025:
— Rajiv (@Rajiv1841) April 4, 2025
Got – 27 crores,
Ball faced – 32
Runs scored – 19,
Strike rate – 59
Sanjiv Goenka thrashed KL Rahul for scoring runs at more than double strike rate in comparison to Rishabh Pant & now what he gonna do to Pant?
And Pant is scoring runs at avg of 5. pic.twitter.com/JUaREcP2nF
ये भी पढ़ें- LSG vs MI: रोहित शर्मा के बाहर होने से फैंस हैरान, हार्दिक पांड्या ने बताई बड़ी वजह