पिछले साल आईपीएल के 2024 सीज़न में जब एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने मैदान पर खुलेआम केएल राहुल को डांटा था, तो क्रिकेट फैंस ने महसूस किया था कि कुछ तो टूटा है. शायद राहुल की आत्मा में, आत्मविश्वास में और शायद एलएसजी के साथ उनके रिश्ते में भी. इसके कुछ महीनों बाद केएल राहुल ने लखनऊ से अपना नाता भी तोड़ दिया. बात आगे बढ़ी तो आईपीएल ऑक्शन में संजीव गोयनका ने 27 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर ऋषभ पंत को टीम से जोड़ा और फिर कप्तानी भी सौंप दी. गोयनका की उम्मीदें तो आसमान छू रही थीं, लेकिन 2025 में फिर वही कहानी दोहराई जाती दिख रही है. शायद इस बार किरदार बदल गए हैं, मगर दर्द वही है जिसे महसूस भी एलएसजी का कप्तान ही कर रहा है.
पंत की कहीं खो गई मुस्कान !
आपको बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत की बॉडी लैंग्वेज और उनके रवैये पर चिंता जताई है. गिलक्रिस्ट ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हमेशा लगता था कि वो अपने क्रिकेट का आनंद लेता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं लग रहा. हमने उसे हंसते-मुस्कुराते, मस्ती करते हुए नहीं देखा. शायद कप्तानी की ज़िम्मेदारी, नई टीम और सबसे बड़ी बोली का दबाव उनके चेहरे से वो रौनक छीन चुका है.’
RISHABH PANT DISMISSED ON 18 RUNS IN 17 BALLS.#PBKSvsLSG pic.twitter.com/RBtPahYN7e
— VIKAS (@VikasYadav69014) May 4, 2025
कप्तानी के अलावा बल्ला भी फ्लॉप
आईपीएल इतिहास में कभी किसी क्रिकेटर पर 27 करोड़ की बोली नहीं लगी है. ऐसे में ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन चुके हैं. ज़ाहिर तौर पर एक नई टीम और इतनी बड़ी बोली का दबाव उनके खेल के साथ-साथ कप्तानी पर भी दिख रहा है. पंत के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने अब तक सीज़न में खेली 10 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं. इस दौरान औसत महज़ 12.80 का है और सिर्फ एक अर्धशतक उनके बल्ले से फैंस को देखने को मिला है. इसके अलावा टीम को सीज़न में मिली 11 मैचों में 6 हार भी उनकी औसत दर्जे की कप्तानी की कहानी बयां कर रही है.
Rishabh Pant in IPL 2025:
— CricketGully (@thecricketgully) May 4, 2025
0(6), 15(15), 2(5), 2(6), 21(18), 63(49), 3(9), 0(2), 4(2), 18(17)
📷 JioHotstar pic.twitter.com/mOU6cR4Kc4
टीम में ‘बिना दोस्त’ अकेले पड़े पंत
सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट नहीं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान रहे शॉन पोलक ने भी पंत की स्थिति को मुश्किल बताया है. गिलक्रिस्ट की बातों का समर्थन करते हुए पोलक ने कहा, ‘क्या पंत ऐसा खिलाड़ी है जिसे अपने साथियों की ज़रूरत होती है? वो शायद उन खिलाड़ियों में से है जो ड्रेसिंग रूम में अपने हमवतन क्रिकेटर्स के साथ ज़्यादा सहज महसूस करते हैं. लेकिन यहां उसके आस-पास चार विदेशी बल्लेबाज़ हैं. शायद उन्हें कोई दोस्त नहीं मिल पाया, कुछ तो कमी है.’
Sanjiv Goenka taking class of Rishabh Pant after the match.#PBKSvsLSG pic.twitter.com/vpR6cFfCgQ
— Tata IPL 2025 Commentary (@IPL2025Auction) May 4, 2025
ज़िम्मेदारी में उलझे पंत से उम्मीदें
ऐसा प्रतीत होता है कि कप्तान बनने के बाद पंत न केवल जिम्मेदारियों में उलझ गए हैं बल्कि भावनात्मक रूप से भी खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. सिर्फ पिछले आईपीएल सीज़न तक वो जिंदादिल पंत जो फील्ड पर जोश भर देते थे, जिनकी मुस्कान हार के बाद भी टीम को लड़ने का जज़्बा भर देती थी अब कहीं खो गए हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं कि पंत एक फाइटर हैं. लेकिन समय आ गया है कि वो कप्तानी के दबाव से उबरें और अपनी पुरानी मुस्कान के साथ मैदान में उतरें. अगर वो अपनी असली रंगत में लौटे, तो टीम की किस्मत बदल सकती है. नहीं तो कौन जाने ऋषभ पंत की भी कहानी लखनऊ सुपर जायंट्स के पिछले सीज़न तक कप्तान रहे केएल राहुल जैसी बनकर रह जाए.
Wholesome moment 🥹❤️😇
— Riseup Pant (@riseup_pant17) December 8, 2024
Adam Gilchrist and Rishabh Pant #RishabhPant #CricketTwitter#INDvsAUSpic.twitter.com/r6MV5GA357
ये भी पढ़िए- IPL 2025: कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच? CSK करेगी KKR के लिए ‘विलेन’ का काम!