SRH vs RR: रियान पराग ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, कोहली-रैना के क्लब में की एंट्री
23 साल के रियान पराग आईपीएल में किसी भी टीम का नेतृत्व करने वाले चौथे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है.

SRH vs RR IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है और सीजन के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने सामने हैं. इस मैच में राजस्थान की टीम संजू सैमसन की जगह रियान पराग की कप्तानी में मैदान पर उतरी. इसी के साथ रियान पराग ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
रियान पराग अब आईपीएल इतिहास में चौथे सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया और विराट-रैना के खास क्लब में खुद को शामिल कर लिया.
RR के सबसे युवा कप्तान बने रियान पराग
2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले स्टार ऑलराउंडर रियान पराग को तीन मैचों के लिए कप्तानी करने का मौका मिला है. दरअसल, सीजन के शुरुआत से पहले संजू सैमसन की अंगुली की सर्जरी हुई थी और वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. इसी वजह से शुरुआती तीन मैचों के लिए रियान पराग को टीम की कमान सौंपी गई है.
रियान पराग ने 23 साल 133 दिन की उम्र में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी कप्तानी पारी की शुरुआत की और राजस्थान के लिए कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए.
Pure hard work 💗 pic.twitter.com/lajYPJe7do
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 23, 2025
दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
23 साल के रियान पराग आईपीएल में किसी भी टीम का नेतृत्व करने वाले चौथे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, पराग 23 साल 133 दिन की उम्र में RR टीम का नेतृत्व करने उतरे हैं, जबकि अय्यर ने 23 साल 142 दिन की उम्र में पहली बार केकेआर की कमान संभाली थी.
इस लिस्ट में पहले स्थान पर विराट कोहली का नाम हैं, जिन्होंने 22 साल 187 दिन की उम्र में RCB की कमान संभाली थी. वहीं, दूसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ हैं जबकि तीसरे कप्तान सुरेश रैना हैं.
IPL में कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान
- विराट कोहली- 22 साल 187 दिन
- स्टीव स्मिथ- 22 साल 344 दिन
- सुरेश रैना- 23 साल 112 दिन
- रियान पराग- 23 साल 133 दिन
- श्रेयस अय्यर- 23 साल 142 दिन
ये भी पढ़ें- IPL जीतना है तो धोनी को बनाओ कप्तान, सहवाग ने CSK को लेकर कर दिया ऐलान