IPL 2025: आईपीएल के 18 वें सीजन की शुरुआत होने में अब महज चंद दिनों का समय बचा है. सभी टीमों के खिलाड़ी ट्रेनिंग कैंप में पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स की तरफ से टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़ा ऐलान हुआ है. शुरुआती 3 मैचों के लिए संजू सैमसन बतौर बल्लेबाज ही टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. उनकी जगह रियान पराग टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. रियान पराग को टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
इंजरी से जूझ रहे संजू सैमसन
संजू सैमसन फिंगर इंजरी से जूझ रहे हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में चोट लग गई थी और जिसके बाद से ही वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. अभी तक वो पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं जिसके चलते ही फ्रेंचाइजी ने बड़ा कदम उठाया है. शुरुआती 3 मैचों में वो इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा रह सकते हैं.
RAJASTHAN ROYALS IN FIRST 3 MATCHES:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 20, 2025
Riyan Parag – Captain.
Sanju Samson – pure batter. pic.twitter.com/emIoCi2WuG
उनकी कप्तानी में टीम का शानदार प्रदर्शन
संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. पिछले सीजन में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. कप्तान संजू ने भी टीम को लीड करते हुए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 15 पारियों में 48.27 की शानदार औसत के साथ 531 रन बनाए थे. आईपीएल में उन्होंने अपनी शुरुआत राजस्थान के साथ ही की थी और अब तक वो केवल 2 टीमों के साथ ही खेले हैं.
Riyan Parag – 144*(64)
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 19, 2025
Dhruv Jurel – 104*(44)
Yashasvi Jaiswal – 83(34)
RAJASTHAN ROYALS YOUNGSTERS IN PRACTICE MATCH 🥶 pic.twitter.com/jj6JcfmEeI
रंग में नजर आ रहे रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सीजन की शुरुआत होने से पहले प्रैक्टिस मैच खेला है. इस मैच में टीम के बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की है. शुरुआती मैचों के कप्तान बनाए गए रियान पराग ने इस मैच में शतक जड़ते हुए 64 गेंदों में नाबाद 144 रनों की पारी खेली. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने भी आतिशी पारियां खेली.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy जीतने वाली भारतीय टीम के लिए BCCI ने खोला खजाना, किया करोड़ों के इनाम का ऐलान