IPL 2025, RR vs KKR: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में खिलाड़ियों की सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली. केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान एक फैन अचानक मैदान पर पहुंच गया, जिसके चलते कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, उस दौरान रियान पराग गेंदबाजी करने आए. इसी समय अचानक एक क्रिकेट फैन क्रीज पर पहुंच गया और रियान पराग के पैर छूकर उन्हें पकड़ लिया. फैन के मैदान में घुसते ही सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और उसे पकड़कर अपने साथ ले गए. इस बीच कुछ मिनटों के लिए खेल रुका रहा.
A fan came into the ground, touched the feet & hugged Rajasthan Royals Captain Riyan Parag 🌟 pic.twitter.com/opLS4NITas
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 26, 2025
ओपनिंग मैच में भी मैदान पर पहुंच गया था एक फैन
आईपीएल के ओपनिंग मैच में भी एक क्रिकेट फैन इसी तरह मैदान पर पहुंच गया था. केकेआर बनाम आरसीबी मैच के दौरान एक क्रिकेट फैन ईडन गार्डन्स के मैदान में घुसकर विराट कोहली के पास पहुंच गया था और उनके पैर छू लिए थे. हालांकि, उस दौरान भी सुरक्षा गार्ड तुरंत हरकत में आए और उसे मैदान से बाहर ले गए. बाद में उसे जेल भेज दिया गया था, लेकिन एक दिन बाद उसे जमानत मिल गई थी. वहीं, पूरे आईपीएल सीजन के दौरान उसके ईडन गार्डन्स में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
ऐसा रहा मैच का हाल
राजस्थान रॉयल्स टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टीम को चौथे ओवर में 33 रन के स्कोर पर संजू सैमसन के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरता चला गया और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए. इसके जवाब में केकेआर ने ओपनर क्विंटन डिकॉक के नाबाद 97 रनों के दम पर 15 गेंद शेष रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया. डिकॉक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 6 छक्के जड़कर बनाया था नाम, डेब्यू मैच में ही खुद को कर दिया साबित, हर कोई हो गया फैन