IPL 2025: ‘हमें अच्छी शुरुआत मिल रही है लेकिन…’, शर्मनाक हार के बाद झलका कप्तान पराग का दर्द
IPL 2025: मुंबई के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. 100 रनों से मिली हार के बाद टीम के कप्तान रियान पराग काफी निराश नजर आए. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने इस हार पर क्या कहा है.

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में हार्दिक की कप्तानी में मुंबई में शानदार खेल दिखाते हुए 100 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर डिपार्टमेंट में मुंबई के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. दूसरी तरफ राजस्थान के लिए इस हार का मतलब टूर्नामेंट से बाहर होना रहा. अब प्लेऑफ के लिए टीम की सभी उम्मीदों पर ब्रेक लग चुका है. इस शर्मनाक हार के बाद टीम के कप्तान रियान पराग ने क्या कहा है आइए आपको बताते हैं.
🚨 RAJASTHAN ROYALS OUT OF THE IPL 2025 🚨 pic.twitter.com/HcGgM4Yefn
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 1, 2025
‘हम अच्छा कर सकते थे लेकिन…’
मुंबई से मिली हार के बाद कप्तान पराग काफी निराश और आशावादी नजर आए. उन्होंने मुंबई को उनके शानदार खेल के लिए क्रेडिट देते हुए कहा, ‘जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, गेम को डीप लेकर गए और लगातार हर ओवर में 10 रन बनाए और आखिर में रन गति को तेज कर दिया.अपनी बल्लेबाजी की बात करूं तो ये आज हमारा दिन नहीं था. 190-200 हमारे लिए अच्छा टोटल हो सकता था लेकिन हार्दिक और सूर्या ने आखिर में अच्छी बल्लेबाजी की. हम स्टार्ट तो अच्छा कर रहे हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर रन नहीं बना पा रहा है.’
प्लेऑफ की रेस से बाहर राजस्थान
इस सीजन राजस्थान की टीम अब तक 11 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से टीम ने केवल 3 में जीत दर्ज की और बाकी 8 मैचों में हार का सामना किया है. इससे से साफ हो जाता है कि टीम इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. इस सीजन सीएसके के बाद RR एलिमिनेट होने वाली दूसरी टीम बनी है.
Riyan Parag is the biggest idiot !! Every game tries to be a hero to impress God knows who, and then gets out after 2-3 quick boundaries
— Cricketism (@MidnightMusinng) May 1, 2025
For God’s sake, you are the captain of the side. You don’t have too many batsmen after you. Don’t try and go after Bumrah and be a hero!!… pic.twitter.com/FHKw0iskhz
दूसरी तरफ मुंबई की बात करें तो टीम लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करते हुए पवाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. मुंबई की टीम जिस भी सीजन में लगातार 5 या उससे ज्यादा मैच जीतती है टीम फाइनल में जगह जरूर बनाती है. इस बार भी टीम की फॉर्म देखते हुए अगर ऐसा होता है तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़िए- RR vs MI: CSK के बाद राजस्थान के लिए भी प्लेऑफ का सफर खत्म, पॉइंट्स टेबल में मुंबई को हुआ बड़ा फायदा