IPL 2025, PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लो-स्कोरिंग मैच में 16 रन से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में स्पिन के जादूगर युजवेंद्र चहल का जलवा देखने को मिला. चहल ने इस मैच में चार विकेट लिए और पंजाब की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.
चहल के इस कमाल के प्रदर्शन पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश फिदा हो गईं और सोशल मीडिया पर प्यार लुटाया. महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
चहल के लिए RJ महवश ने लिखा खास मैसेज
आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे, लेकिन KKR के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने चमत्कारी प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में पंजाब ने केकेआर को सिर्फ 112 रनों का लक्ष्य दिया था और जीत मुश्किल लग रही थी. हालांकि, चहल ने 4 अहम विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. चहल के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इसके बाद चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने उनकी जमकर तारीफ की. आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने चहल के साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, “क्या प्रतिभाशाली इंसान हो. इसी वजह से आईपीएल के टॉप विकेट टेकर हो, असंभव.”
RJ Mahvash's Instagram story for Yuzi Chahal. pic.twitter.com/Lt2sPd8Xnj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2025
चहल को डेट कर रही आरजे महवश!
कुछ समय पहले ही युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक हुआ था. इससे पहले ही उनके और आरजे महवश के बीच अफेयर की अफवाहें चल रही थीं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया था. इससे पहले भी दोनों को साथ में देखा गया था. इंस्टाग्राम पर चहल और महवश एक-दूसरे को फॉलो भी करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर चहल और महवश के अफेयर की चर्चा तेज है.
WHAT A COMEBACK BY CHAHAL 👏#KKRvPBKS
— Utsav 💙 (@utsav__45) April 15, 2025
pic.twitter.com/mwUi6kYrKK
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, जानें सभी टीमों का हाल