IPL 2025: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बीते काफी दिनों से अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं. आईपीएल में भी उनका बल्ला खामोश ही नजर आ रहा है. टीम इंडिया के लिए उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था बाकी इसके अलावा वो रन बना पाने में नाकाम ही नजर आए हैं. आईपीएल में हर किसी को उनसे रनों की उम्मीद थी लेकिन अभी तक उनका बल्ला खामोश ही है. अब तक खेले 4 मैचों में उन्होंने केवल 38 रन ही बनाए हैं.
रोहित शर्मा का शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल के पिछले 2 सीजन में रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में ग्राफ काफी गिरा है. आरसीबी के खिलाफ मैच में उनका विकेट दाएं हाथ के गेंदबाज यश दयाल ने लिया. 2024 से अब तक रोहित को 12वीं बार किसी दाएं हाथ के गेंदबाज ने आउट किया है. दाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने उनका रिकॉर्ड बहुत ही खराब है और उन्होंने 44 प्रतिशत गेंदे डॉट खेली हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- Rohit Sharma को MCA से मिल सकता है खास तोहफा, वानखेड़े में दिखेगा रोहित स्टैंड?