IPL 2025: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 का रोमांच है. 18वां सीजन लगभग आधा पड़ाव पार कर चुका है. अब तक 35 मैच पूरे हो चुके हैं. इतने मैचों में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा निराश किया है तो रोहित शर्मा हैं. मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 खिताब दिला चुका यह दिग्गज इस सीजन रनों के लिए तरस गया है. रोहित जिस स्तर के खिलाड़ी हैं बल्ले से वैसे प्रदर्शन इस सीजन नहीं कर पाए हैं. हर मैच में उनसे उम्मीद की जाती है कि रोहित पुराने रंग में लौटेंगे, लेकिन हिटमैन टीम और फैंस को बार-बार निराश कर रहे हैं.
हैरानी की बात ये है कि रोहित इस लीग में 286 छक्के लगा चुके हैं, वो इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले भारतीय बैटर हैं, लेकिन इस सीजन छक्के तो छोड़िए उनके बल्ले से चौके भी नहीं निकल रहे. रोहित के पास 263 मैचों का अनुभव भी है, जिनमें वो 2 शतक और 43 फिफ्टी के दम पर 6710 रन भी ठोक चुके हैं, लेकिन इस सीजन उनके बल्ले को जंग सी लग चुकी है, जिसका खामियाजा मुंबई इंडियंस को भुगतना पड़ रहा है. टीम ने इस सीजन 7 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं, इनमें से 2 जीत लगातार पिछले 2 मैचों में मिली है. टीम प्वाइंट टेबल में इस वक्त 7वें नंबर पर है.
Rohit Sharma in IPL 2025:
— CricTracker (@Cricketracker) April 17, 2025
0(4) vs CSK
8(4) vs GT
13(12) vs KKR
17(9) vs RCB
18(12) vs DC
26(16) vs SRH pic.twitter.com/wBmMzrruvA
रोहित शर्मा का बल्ला खामोश, 6 मैचों में सिर्फ 82 रन
मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा इस बार आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैंय छह मैचों में उन्होंने सिर्फ 82 रन बनाए हैं. उनका औसत सिर्फ 13.66 का रहा है. इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर 26 रन का रहा है. इस सीजन रोहित शर्मा ज्यादातर मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं।.वे फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरते, सिर्फ बल्लेबाजी करते हैं.
पिछले कुछ सालों से लगातार खराब फॉर्म
2024 में रोहित ने 14 मैचों में 417 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था. उस सीजन उनका औसत 32.07 का रहा था. उससे पहले यानी 2023 में उन्होंने 16 मैचों में 332 रन ही बनाए थे. औसत सिर्फ 20.75 का था. इन आंकड़ों से साफ है कि रोहित का फॉर्म पिछले कुछ सालों से लगातार गिर रहा है.
फॉर्म में नहीं लौटे तो बढ़ेगी टीम की मुश्किल
मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस साल भी कमजोर रहा है, और इसकी एक वजह रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन भी है. वे रन नहीं बना पा रहे, जिससे टीम पर असर पड़ रहा है. अगर आगे के बचे हुए 7 मैचों में भी उनका बल्ला नहीं चला, तो उनकी टीम इंडिया में जगह को लेकर भी सवाल उठ सकते हैं. मुंबई चाहेगी कि उनका यह अनुभवी खिलाड़ी बल्ले से तबाही मचाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने जीता मैच, पर POTM समेत सारे अवॉर्ड्स ले गया RCB का ये खिलाड़ी