IPL 2025 से पहले हुई मेगा ऑक्शन में जब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को रिटेन करने का फैसला किया था, तो किसी को भी हैरानी नहीं हुई थी. वजह थी पिछले सीज़न रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिखा फैंस का गुस्सा. MI मैनेजमेंट को समझ आ चुका था कि रोहित की टीम के साथ मौजूदगी में ही एमआई का अस्तित्व है. उसपर रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का 2-2 आईसीसी इवेंट्स जीतना मुंबई इंडियंस के लिए ऐसे हालात पैदा कर गया कि उनके बिना प्लेइंग-11 की कल्पना भी नहीं की जा सकती.
रोहित को इंपैक्ट प्लेयर बनाना सही ?
जब 2024 सीज़न से पहले हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी गई, तो फैंस चौंके. लेकिन और भी ज्यादा हैरानी तब हुई जब रोहित को फील्डिंग के दौरान ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा. यानी जब कप्तानी की जरूरत होती है, टीम का सबसे अनुभवी दिमाग मैदान पर मौजूद ही नहीं होता. एक ऐसा खिलाड़ी जिसने 5 खिताब जिताए, 158 मैचों में कप्तानी की, 87 में जीत दर्ज की और 55% से ज्यादा का विनिंग रेट रखा, उसे इस तरह बेंच पर बैठाना समझ से परे है.
Rohit Sharma – The greatest white ball captain in Indian cricket history.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 11, 2025
Not just with trophies, but with impact and legacy. pic.twitter.com/THvWvjXU2T
टीम पर असर साफ दिख रहा है
अब मैदान पर MI की हालत देखिए, खिलाड़ी कन्फ्यूज नजर आते हैं. फैसलों में एकरूपता नहीं है और सबसे बड़ी बात, वो ‘MI स्पिरिट’ गायब है. हार्दिक पांड्या में टैलेंट जरूर है, लेकिन मुंबई के लिए उनकी कप्तानी में अभी वो परिपक्वता नहीं दिखी है जो रोहित ने सालों में विकसित की थी. मैच के अहम मोड़ों पर अनुभव की कमी MI को भारी पड़ रही है.
हार्दिक बना रहे रोहित से दूरी ?
हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस के IPL टाइटल जिताया था. लेकिन उस टीम में रोहित, सूर्या, बुमराह जैसे बड़े नाम नहीं थे. विरोधी टीम की ताकत और कमज़ोरी को समझने में रोहित माहिर थे, लेकिन अब वो मैदान पर नहीं होते. रोहित की फॉर्म उनके साथ नहीं है लेकिन इसके पीछे भी टीम मैनेजमेंट को उन्हें मैदान पर वक्त देने की ज़रूरत है. डगआउट में बैठकर बल्लेबाज़ी का वॉर्मअप नहीं होता. उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर रख नहीं सकते और मौका देने से डर लगता है.
Statue of Suryakumar Yadav, Hardik Pandya,Rohit Sharma and Jasprit Bumrah at Mumbai airport 💙🔥 pic.twitter.com/LqAX2ZIxQG
— Mumbai Indians FC (@MIPaltanFamily) April 13, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अंपायर के फैसले ने क्यों बिगाड़ दिया Shreyas Iyer का मूड? बीच मैदान सुना दी खरी-खरी!
अब भी वक्त है…
सच्चाई ये है कि अगर मुंबई इंडियंस को इस सीज़न में वापसी करनी है, तो उन्हें एक बार फिर से रोहित के अनुभव को तरजीह देनी होगी. चाहे वो कप्तानी वापस सौंपनी पड़े या फिर फील्डिंग के दौरान उनकी ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करनी पड़े. ‘हिटमैन’ को बाहर बैठाकर MI का कुछ भला हो सकता है कहना मुश्किल है. क्रिकेट सिर्फ रन बनाने का नहीं, सही वक्त पर सही फैसले लेने का भी खेल है. शायद ये सही फैसला लेने का वक्त आ गया है.
"From Captain to Impact Player"😔😔
— Harsh Singh (@7_Harsh_Words) March 25, 2025
5 IPL Trophy Winning Captain Rohit Sharma helplessly watching the Empire he spent years building come crashing down so easily!!💔💔 pic.twitter.com/dV01gc2MKs
ये भी पढ़ें: T20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा, IPL और PSL में देखने को मिला जबरदस्त घमासान