Rohit Sharma Injury Update: 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबला खेलना है, लेकिन इस मैच से पहले MI के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. मुंबई के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं.
दरअसल, करीब 10 दिन पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान उनके बाएं घुटने में चोट लग गई थी. इसके चलते रोहित लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. उसके बाद भले ही उन्होंने RCB के खिलाफ वापसी की और 17 रन भी बनाए, लेकिन लग रहा है कि घुटने की समस्या उन्हें फिर से परेशान कर रही है.
क्या अब भी फिट नहीं हैं रोहित?
DC vs MI मैच से एक दिन पहले अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित शर्मा को घुटने पर पट्टी बांधे देखा गया. प्रैक्टिस के दौरान रोहित टीम के सीनियर प्लेयर्स हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के साथ बातचीत कर रहे थे. साथ ही मेडिकल टीम से भी सलाह-मशविरा करते नजर आए. नेट्स पर जाने से पहले उन्होंने फिजियो से ट्रीटमेंट और मसाज भी लिया. ऐसे में कहा जा रहा है रोहित दिल्ली के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं. हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि हिटमैन वापसी करेंगे.
Rohit Sharma still has a problem with his knee and he is wearing a knee band for support.🥺
Get well soon boss we want you fully fit before England test series.👏 pic.twitter.com/s19Y6efMrF---Advertisement---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) April 12, 2025
कोच जयवर्धने ने भी दी थी अपडेट
MI के हेड कोच महेला जयवर्धने पहले ही रोहित की चोट पर बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि रोहित के बाएं घुटने के आईटी बैंड में दिक्कत है. रोहित ने LSG वाले मैच से पहले नेट्स में बल्लेबाजी की कोशिश की थी, लेकिन घुटने पर वजन डालने में उन्हें दिक्कत हो रही थी. फिर अगले दिन फिटनेस टेस्ट भी दिया, लेकिन तब भी वो पूरी तरह ठीक महसूस नहीं कर रहे थे.
इसलिए टीम मैनेजमेंट ने फैसला लिया कि उन्हें कुछ दिन और आराम दिया जाए. जयवर्धने ने कहा, “नेट्स में जो हुआ, वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण था. रोहित ने पूरी कोशिश की, लेकिन जब तक वो 100% फिट नहीं होते, उन्हें आराम देना ही बेहतर है.”
Rohit Sharma getting ready for DC game🔥
— Rohan💫 (@rohann__45) April 12, 2025
Eyes on comeback 🧿🤞
pic.twitter.com/7iYB8KQLzj
ये भी पढ़ें- PSL 2025: बाबर आजम का फ्लॉप शो, आमिर और अबरार ने बरपाया कहर, पेशावर को मिली शर्मनाक हार