---Advertisement---

 
क्रिकेट

GT vs MI ऐलिमिनेटर में रोहित शर्मा ने मचाया गदर, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

GT vs MI: एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों पर 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

IPL 2025, GT vs MI Eliminator: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली, जहां उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा. मुंबई की इस जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 81 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर MI को 228 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 208 रन ही बना सकी. रोहित को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. इसी के साथ हिटमैन ने इतिहास रच दिया और तीन बड़े रिकॉर्ड बना डाले.

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला खूब बोला और उन्होंने 50 गेंदों पर 81 रन ठोक दिए. इस दौरान रोहित के बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के निकले. उनकी इस शानदार पारी के बदौलत मुंबई की टीम ने गुजरात पर 20 रन से जीत दर्ज कर क्वालीफायर-2 में एंट्री मार ली.

---Advertisement---

रोहित को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोहित शर्मा अब एलिमिनेटर और फाइनल दोनों में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले रोहित ने 2015 के फाइनल में CSK के खिलाफ POTM जीता था. अब GT के खिलाफ एलिमिनेटर में भी ये अवॉर्ड जीतकर उन्होंने ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

IPL प्लेऑफ में POTM अवार्ड जीतने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

इसके साथ ही, रोहित शर्मा प्लेऑफ में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने 38 साल और 30 दिन की उम्र में ये अवॉर्ड जीतकर दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया. इस लिस्ट में टॉप पर अनिल कुंबले और दूसरे नंबर पर ब्रैड हॉज हैं.

---Advertisement---
  • अनिल कुंबले – 38 साल 219 दिन
  • ब्रैड हॉज – 38 साल 144 दिन
  • रोहित शर्मा* – 38 साल 030 दिन

साथ ही रोहित आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अब तक 21 बार POTM अवॉर्ड जीता है. IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा 25 प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड एबी डी विलियर्स के नाम है. वहीं क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में 22 बार इस अवॉर्ड को जीता है.

IPL में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने

इसी के साथ रोहित शर्मा IPL इतिहास में 300 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये शानदार उपलब्धि 81 पारियों में हासिल की और अब उनके नाम कुल 302 छक्के हो गए हैं. IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 142 मैचों में 357 छक्के उड़ाए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 266 मैचों में 291 छक्के दर्ज हैं. चौथे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 278 मैचों में 264 सिक्स लगाए हैं. वहीं, पांचवें नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिनके बल्ले से 184 मैचों में 251 छक्के निकले हैं. इसके अलावा रोहित IPL में 7000 से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- GT vs MI एलिमिनेटर में शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या में हुई तकरार! वायरल VIDEO ने मचाया बवाल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.