---Advertisement---

 
क्रिकेट

LSG vs MI: रोहित शर्मा के बाहर होने से फैंस हैरान, हार्दिक पांड्या ने बताई बड़ी वजह

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे. टॉस के दौरान हार्दिक पांड्या ने बताया कि रोहित को घुटने में चोट लगी है, जिस वजह से उन्हें आराम दिया गया है.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma out of LSG vs MI Match: आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे. टॉस के दौरान हार्दिक पांड्या ने बताया कि रोहित को घुटने में चोट लगी है, जिस वजह से उन्हें आराम दिया गया है. मुंबई के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है.

चोट के चलते रोहित शर्मा हुए मैच से बाहर

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिना जाता है. हालांकि, इस सीजन हिटमैन का बल्ला अब तक खामोश ही रहा है, लेकिन फैंस को उम्मीद थी कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वह धमाल मचा सकते हैं. हालांकि, मैच से पहले ही फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के दौरान बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि रोहित शर्मा घुटने की चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. हार्दिक ने कहा, “रोहित के घुटने में चोट लगी है, इसलिए वो आज नहीं खेल रहे.”

---Advertisement---

IPL 2025 में नहीं चल रहा हिटमैन का बल्ला

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. इस सीजन उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 21 रन बनाए हैं, जिससे उनका फॉर्म चिंता का विषय बन गया है. हिटमैन बल्लेबाजी के दौरान दबाव में नजर आ रहे हैं. केकेआर के खिलाफ आखिरी मुकाबले में उन्होंने 12 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए. इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, चेपॉक में तो उनका खाता तक नहीं खुला था.

LSG vs MI दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस – विल जैक, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट.

इम्पैक्ट प्लेयर- तिलक वर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा.

लखनऊ सुपर जायंट्स – एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान.

इम्पैक्ट प्लेयर- रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, आकाश सिंह.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: धोनी को फिर मिलेगी CSK की कमान! इस वजह से ऋतुराज हो सकते हैं बाहर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.