IPL 2025: रोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ खेली धुआंधार पारी, तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
IPL 2025: रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपना 20वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता और विराट कोहली को पछाड़ते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने ना सिर्फ धमाकेदार फॉर्म में वापसी की, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 45 गेंदों में 76 रन की आतिशी पारी खेलने वाले रोहित को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जो कि उनके आईपीएल करियर का 20वां अवॉर्ड था.
Most POTM awards by Indian players in IPL:
Rohit Sharma – 20*.
Virat Kohli – 19.
MS Dhoni – 18. pic.twitter.com/sUmIV93fVh---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2025
विराट कोहली को पीछे छोड़ा
इस अवॉर्ड के साथ रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पछाड़ते हुए IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस मुकाबले से पहले तक विराट और रोहित दोनों के नाम 19-19 अवॉर्ड थे, लेकिन अब रोहित इस सूची में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं.
फॉर्म में लौटे ‘हिटमैन’
177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ओपनिंग करने उतरे और उन्होंने 33 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. यह उनके आईपीएल करियर की 44वीं अर्धशतकीय पारी थी. पिछले कुछ मुकाबलों में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने इस मैच से पहले छह पारियों में केवल 82 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 26 रन था.
कौन हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी?
आईपीएल इतिहास में अब भी दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स सबसे आगे हैं, जिन्होंने 25 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. उनके बाद क्रिस गेल 22 अवॉर्ड्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा के 20 अवॉर्ड्स हो गए हैं. वहीं नंबर पर 19 अवॉर्ड्स के साथ विराट कोहली हैं.
सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड्स जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- एबी डिविलियर्स – 25 अवॉर्ड
- क्रिस गेल – 22 अवॉर्ड
- रोहित शर्मा – 20 अवॉर्ड
- विराट कोहली – 19 अवॉर्ड
मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा मोमेंट
रोहित की इस पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया और प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत वापसी की. रोहित की यह पारी टीम के आत्मविश्वास के लिए बेहद अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: लगातार हार से जूझ रही CSK, धोनी बोले- अब अगले सीजन की तैयारी करनी होगी