IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इन 4 खिलाड़ियों को बना सकती है अपना इंपैक्ट प्लेयर
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 17 सालों से ट्रॉफी का इंतजार कर रही है. सीजन 18 में फ्रेंचाइजी अपना इंतजार खत्म करना चाहती है. जिसके कारण ही इस बार के मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने कई मैच विनर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 17 सालों से ट्रॉफी का इंतजार कर रही है. सीजन 18 में फ्रेंचाइजी अपना इंतजार खत्म करना चाहती है. जिसके कारण ही इस बार के मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने कई मैच विनर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. फ्रेंचाइजी ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. इस सीजन में सभी टीमें अपने इंपैक्ट प्लेयर का चुनाव बहुत ज्यादा ध्यान से करना चाहेगी. जिससे वो मैच का रुख उनकी टीम की ओर बदल पाए. आरसीबी की टीम में कई मैच विनर प्लेयर नजर आ रहे हैं.
Virat Kohli, Krunal Pandya And Suyash Sharma At Chinnaswamy For RCB Unbox Event. pic.twitter.com/B2nPNcu2Qo
---Advertisement---— Md Nagori (@Sulemannagori23) March 17, 2025
1.सुयश शर्मा
युवा स्पिनर सुयश शर्मा पिछले 2 सीजन से चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का हिस्सा थे. जहां पर सुयश को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में प्रयोग किया गया था. सुयश के पास मैच को बदलने की क्षमता है. अब तक आईपीएल में सुयश शर्मा ने 13 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8.65 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट अपने नाम किया है. स्पिन टैक पर सुयश शर्मा को लक्ष्य डिफेंड करने के लिए इंपैक्ट प्लेयर बनाया जा सकता है. सुयश शर्मा एक छोर से रनों की गति को कम कर सकते हैं.
Dear RCB MANAGEMENT,
Please Don't Ruin or Waste this talent. This Guy Would be Best For Us on pitches Like Chinnaswamy in last Overs.
Josh Hazlewood, Bhuvi, Rasikh dar salam. It will be Scary but not for us 🥶🔥
pic.twitter.com/vKJxxtx0VW---Advertisement---— AnujChauhan. (@rajatnation) March 16, 2025
2. रसिख डार सलाम
उभरते हुए तेज गेंदबाज रसिख डार सलाम भी आरसीबी टीम का हिस्सा हैं. रसिख डार सलाम ने इससे पहले दिल्ली और मुंबई के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है. रसिख चिन्नास्वामी से विकेट पर स्कोर डिफेंड करते समय टीम के बहुत काम आ सकते हैं. ऐसे में कप्तान रजत पाटीदार और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस तेज गेंदबाज को इंपैक्ट प्लेयर बना सकते हैं. रसिख ने अब तक आईपीएल में 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किया है. घरेलू क्रिकेट में रसिख ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
Swastik Chikara in practice at #RCBUnbox
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) March 17, 2025
DK with him pic.twitter.com/4saL9ybNzp
3. स्वास्तिक चिकारा
घरेलू क्रिकेट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले स्वस्तिक चिकारा को भी आरसीबी मैनेजमेंट ने अपने साथ जोड़ा है. चिकारा ने यूपी टी20 लीग में बतौर मध्यक्रम का बल्लेबाज खुद को साबित कर दिया है. अंत के समय में चिकारा बेहद आसानी से बड़े शॉट खेल सकते हैं. आरसीबी के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चिकारा बतौर बल्लेबाज बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करते समय चिकारा को इंपैक्ट प्लेयर बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025, KKR vs RCB: ओपनिंग मुकाबले में ऐसी नजर आ सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानें कौन बनेगा इंपैक्ट प्लेयर!
4. टिम डेविड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पिछले 2 सीजन से मैच फिनिशर की तलाश कर रही है. पहले दिनेश कार्तिक का साथी नहीं मिल रहा था, अब तो वो भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में टिम डेविड को लक्ष्य का पीछा करते समय इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाया जा सकता है. टिम डेविड अंत के ओवरों में रनों की बारिश करने का दमखम रखते हैं. जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी ने डेविड को अपने साथ जोड़ा है. अब तक आईपीएल में टिम डेविड ने 38 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 170.29 की बेहद शानदार स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए हैं. डेविड के नाम कुल 46 छक्के दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को आसानी से हरा देती हैं ये 3 टीमें, इस सीजन में भी रहेंगी बड़ी सिरदर्द