---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: वो 5 खिलाड़ी, जिन्होंने बदल दी RCB की किस्मत, नंबर 4 वाला विरोधियों के लिए बना ‘सिरदर्द’

IPL 2025: आरसीबी ने आईपीएल 2024 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन इस सीजन ये टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो यह टीम खिताब का सूखा भी खत्म कर सकती है. 5 खिलाड़ियों के दम पर आरसीबी ने इस सीजन कमाल किया हुआ है.

Royal Challengers Bengaluru Top Match Winners
Royal Challengers Bengaluru Top Match Winners

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाली टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे नंबर पर है. इस टीम ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया है. पिछले 17 सीजन से ट्रॉफी के लिए तरस रही RCB इस बार पूरे रंग में दिख रही है. 42 मैचों के बाद वो प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है और प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत कर रखा है. इस सीजन टीम की किस्मत पलटने में वैसे तो सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया, लेकिन 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो लगभग हर मैच में जलवा दिखा रहे हैं. इनमें 3 बल्लेबाज और 2 गेंदबाज शामिल हैं.

अगर इस सीजन प्रदर्शन की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 में जीत और 3 में हार का सामना किया है. टीम ने अपने प्रदर्शन से 12 अंक जुटाए हैं और +0.482 के सकारात्मक नेट रन रेट के साथ मजबूत स्थिति में है. RCB प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. आइए जानते हैं इस सीजन RCB के टॉप 5 मैच विनर्स के बारे में.

---Advertisement---

RCB के टॉप 5 मैच विनर्स

1. विराट कोहली (RCB)- दाएं हाथ के इस दिग्गज ने मौजूदा सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं और सभी में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 5 फिफ्टी के साथ कुल 392 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 144.12 का रहा. कोहली 35 चौके और 13 छक्के जमा चुके हैं. आखिरी मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ कोहली ने 70 रनों की उम्दा पारी खेली.

---Advertisement---

2. फिलिप साल्ट (RCB)- दाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर फिलिप साल्ट ने भी 9 मैचों में आरसीबी के लिए अहम योगदान दिया है. उन्होंने 239 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 168.31 रहा है. इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 13 छक्के लगाए, जिससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

3. देवदत्त पडिक्कल (RCB)- बाएं हाथ के देवदत्त पडिक्कल ने 8 मैचों में 230 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 156.46 का रहा. इस सीजन पडिक्कल बढ़िया लय में दिखे हैं. वो टीम के लिए तीसरे नंबर पर आकर तेज गति से रन बना रहे हैं. अब तक यह युवा खिलाड़ी 20 चौके और 13 छक्के जड़ चुका है.

4. जॉश हेज़लवुड (RCB)- ऑस्ट्रेलिया से आने वाला दाएं हाथ का यह दिग्गज आरसीबी के लिए सबसे बड़ा मैच विनर साबित हो रा है. जॉश हेजलवुड ने इस सीजन में 9 मैच खेलते हुए 197 रन देकर 16 विकेट झटके हैं. उनकी गेंदबाजी आरसीबी के लिए बेहद प्रभावशाली रही है और उन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेकर टीम को संभाला है.

5. क्रुणाल पांड्या (RCB)- पिछले सीजन LSG के लिए खेलने वाले क्रुणाल पांड्या इस बार आरसीबी का हिस्सा हैं. वो बल्ले से अब तक प्रभावी नहीं दिखे, लेकिन गेंदबाजी में इस ऑलराउंडर ने कमाल दिखाया है. सभी 9 मैचों में क्रुणाल ने 168 रन देकर 12 विकेट लिए हैं. वो सटीक बॉलिंग कर रहे हैं और पावरप्ले में विकेट निकालकर दे रहे हैं.

    IPL 2025 में RCB का स्क्वाड

    फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

    बेंच- सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह

    सपोर्ट स्टाफ- एंडी फ्लावर, मैलोलन रंगराजन, दिनेश कार्तिक, ओंकार साल्वी

    ये भी पढ़ें: ‘मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाना दुखद’, अरशद नदीम को भारत बुलाने पर ‘बवाल’,  नीरज चोपड़ा का छलका दर्द

    IPL 2025: उम्मीद अभी भी जिंदा, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए Rajasthan Royals को करना होगा ये ‘चमत्कार’

    HISTORY

    Written By

    Bhoopendra


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

    Live News

    ---Advertisement---


    N24 Shorts Logo

    SHORTS

    Rohit Sharma
    क्रिकेट

    बर्थडे पर रोहित शर्मा को मिली गुड न्यूज! इंग्लैंड दौरे को लेकर बीसीसीआई बना रही ये प्लान

    IND vs ENG: बीसीसीआई रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बनाने का पूरा मन बना चुकी है और वहीं पहली पसंद बनकर भी सामने आ रहे हैं. क्या है इसके पीछे की वजह आइए आपको बताते हैं.

    View All Shorts