IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब को 50 रनों से सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी. इससे पहले पंजाब ने अपने दोनों मैच जीते थे, लेकिन तीसरे मैच में वो राजस्थान के खिलाफ चूक गई. हार के बाद भी पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
Hai Junoon! ♥️💓 pic.twitter.com/CokHJrL6F7
---Advertisement---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 6, 2025
मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में जब पंजाब को हार मिली तो खिलाड़ी निराश थे. ऐसे में प्रीति जिंटा ने मैदान पर जाकर कप्तान अय्यर से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कप्तान को गले लगाया. दोनों के चेहरों पर मुस्कान थी. प्रीति जिंटा का यह अंदाज देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. पंजाब किंग्स ने एक्स पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा ‘Hai Junoon’.
पहले मैच में भी की थी तारीफ
इससे पहले जब श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में गुजरात के खिलाफ 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी तब भी प्रीति जिंटा ने उनकी खूब तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि ‘टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत, कुछ 97 रन की पारियां शतक से बेहतर होती हैं, श्रेयस को सलाम है’.
PREITY ZINTA is still prettier than the new bollywood actresses!! pic.twitter.com/FJpbVHoYxE
— ••TAUKIR•• (@iitaukir) April 5, 2025
फैंस कर रहे तारीफ
एक यूजर ने प्रीति जिंटा की फोटो शेयर कर उनकी खूब तारीफ की. उसने प्रीति जिंटा को दूसरी टीमों के मालिक से अलग बताया और लिखा कि ‘यह सिर्फ क्रिकेट का लुत्फ उठाती हैं और अपनी टीम का उत्साहवर्धन करती हैं.’
No overacting like Nita
— ` (@Lordshasfallen) April 5, 2025
No interference like goenka
No mellow drama like kavya maran
No unnecessary aggression like dc owner
Just enjoys cricket and cheers for her team
That’s Preity Zinta for you pic.twitter.com/HnmoHag9IN
जोफ्रा आर्चर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया
प्रीति जिंटा ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हिस्सा लिया. उन्होंने 3 विकेट लेने वाले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया.
Jofra Archer received the Player of the match award from Preity Zinta 🌟 pic.twitter.com/M2EJeoIaPA
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2025
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 155 रन बना पाई और 50 रनों से मैच हार गई. इस मैच में पंजाब की बैटिंग कोलेप्स कर गई. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 5 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 10 रन किए थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नूर और पूरन को कौन दे रहा टक्कर? पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में दावेदार