---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: ‘मालिक हो तो ऐसा’, पंजाब की हार के बाद Preity Zinta का ये वीडियो मचा रहा धूम

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को पहली हार मिली. उसे राजस्थान की टीम ने 50 रनों से हराया. इस हार के बाद पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने जो किया उसकी खूब तारीफ हो रही है.

Preity Zinta Hug Captain Shreyas Iyer
Preity Zinta Hug Captain Shreyas Iyer

IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब को 50 रनों से सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी. इससे पहले पंजाब ने अपने दोनों मैच जीते थे, लेकिन तीसरे मैच में वो राजस्थान के खिलाफ चूक गई. हार के बाद भी पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में जब पंजाब को हार मिली तो खिलाड़ी निराश थे. ऐसे में प्रीति जिंटा ने मैदान पर जाकर कप्तान अय्यर से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कप्तान को गले लगाया. दोनों के चेहरों पर मुस्कान थी. प्रीति जिंटा का यह अंदाज देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. पंजाब किंग्स ने एक्स पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा ‘Hai Junoon’.

पहले मैच में भी की थी तारीफ

इससे पहले जब श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में गुजरात के खिलाफ 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी तब भी प्रीति जिंटा ने उनकी खूब तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि ‘टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत, कुछ 97 रन की पारियां शतक से बेहतर होती हैं, श्रेयस को सलाम है’.

---Advertisement---

फैंस कर रहे तारीफ

एक यूजर ने प्रीति जिंटा की फोटो शेयर कर उनकी खूब तारीफ की. उसने प्रीति जिंटा को दूसरी टीमों के मालिक से अलग बताया और लिखा कि ‘यह सिर्फ क्रिकेट का लुत्फ उठाती हैं और अपनी टीम का उत्साहवर्धन करती हैं.’

 जोफ्रा आर्चर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया

प्रीति जिंटा ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हिस्सा लिया. उन्होंने 3 विकेट लेने वाले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 155 रन बना पाई और 50 रनों से मैच हार गई. इस मैच में पंजाब की बैटिंग कोलेप्स कर गई. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 5 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 10 रन किए थे. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: नूर और पूरन को कौन दे रहा टक्कर? पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में दावेदार

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.