IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन का 62वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का पॉइंट्स टेबल पर कोई खास असर नहीं देखने को मिलेगा क्योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में काफी पीछे छूट गई हैं. इस मैच से पहले एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. राजस्थान के खेमे में एक खिलाड़ी हूबहू रवींद्र जडेजा की नकल उतारता हुआ दिख रहा है. बिल्कुल उन्हीं के अंदाज में गेंदबाजी कर रहा और रिएक्शन भी उन्ही के अंदाज में दे रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरफ फैल रही है और क्रिकेट फैंस को काफी पसंद भी आ रही है.
जडेजा की हूबहू नकल उतारी
राजस्थान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ट्रेनिंग सेशन के दौरान रवींद्र जडेजा की नकल उतारते हुए नजर आए. वीडियो में उन्हें बिल्कुल जडेजा के अंदाज में गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है और इसके बाद शॉट लगने पर वो रिएक्शन भी जडेजा की तरह ही दे रहे हैं. इसमें खास बात ये है कि जडेजा बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं इसके बाद भी जोफ्रा को उनके गेंदबाजी एक्शन की नकल उतारने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. ये वीडियो राजस्थान रॉयलेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा की है.
Jofra Archer. R̶i̶g̶h̶t̶ a̶r̶m̶ f̶a̶s̶t̶. Left-arm orthodox. 😂🔥 pic.twitter.com/iTiuemfafL
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 20, 2025
प्लेऑफ की रेस से बाहर दोनों टीमें
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन बहुत ही निराशाजनक रहा है. दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं और दिल्ली में होने वाला मुकाबला महज एक औपचारिकता है. राजस्थान ने इस सीजन 13 मैच खेले हैं और केवल 3 मैचों में जीत हासिल कर पाई है. दूसरी तरफ सीएसके का हाल भी मिलता जुलता ही है. फ्रेंचाइजी ने 12 मैचों में केवल 3 जीत दर्ज की हैं. ये कहा जा सकता है कि दोनों के बीच ये मैच पॉइंट्स टेबल में आखिरी पोजीशन पर न आने की होगी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: LSG vs SRH के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप के समीकरण बदले, जानें कौन पिछड़ा