---Advertisement---

क्रिकेट

RR Schedule For IPL 2025: 16 साल से खिताब का इंतजार होगा खत्म? यहां देखिए RR का पूरा शेड्यूल

RR Schedule For IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में खिताब जीता था, लेकिन पिछले 16 सीजन उसके हाथ खाली रहे. अब वो अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए दम दिखाएगी. जानिए आईपीएल 2025 के लिए उसके सभी मैचों का शेड्यूल...

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

RR Schedule For IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. राजस्थान के रजवाड़े यानी राजस्थान रॉयल्स अपना दूसरा खिताब जीतने के इरादे से मैदान में होंगे. इस टीम ने लीग के पहले ही सीजन में चैंपियन बनने का तमगा हासिल किया था, लेकिन पिछले 16 साल से उसके हाथ खाली है. अब संजू सैमसन की कप्तानी में यह टीम आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज करने वाली है. पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है, जो हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा.

राजस्थान ने आईपीएल 2025 के लिए राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाया है. पिछले सीजन इस टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. अब संजू सैमसन अपनी सेना के साथ इस टीम को दूसरा खिताब जीतने के लिए दम लगाते नजर नजर आएंगे. ये टीम 23 मार्च से 16 मई तक अपने सभी मैच खेलेगी. नीचे डिटेल शेड्यूल देख सकते हैं…

---Advertisement---

आईपीएल 2025: राजस्थान रॉयल्स (RR) का फुल शेड्यूल

तारीखदिनस्थानविरुद्ध
23 मार्चशनिवारहैदराबादसनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
26 मार्चबुधवारगुवाहाटीकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
30 मार्चरविवारगुवाहाटीचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
5 अप्रैलशुक्रवारचंडीगढ़पंजाब किंग्स (PBKS)
9 अप्रैलमंगलवारअहमदाबादगुजरात टाइटन्स (GT)
13 अप्रैलशनिवारजयपुररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
16 अप्रैलमंगलवारदिल्लीदिल्ली कैपिटल्स (DC)
19 अप्रैलशुक्रवारजयपुरलखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
24 अप्रैलबुधवारबेंगलुरुरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
28 अप्रैलरविवारजयपुरगुजरात टाइटन्स (GT)
1 मईबुधवारजयपुरमुंबई इंडियंस (MI)
4 मईशनिवारकोलकाताकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
12 मईरविवारचेन्नईचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
16 मईगुरुवारजयपुरपंजाब किंग्स (PBKS)

 आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारुकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा.

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts